Australia, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम या फिर कहें पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। इस टीम को मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं अब दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से करारी शिकस्त दी है। वर्ल्ड कप के इतिहास में 1992 के बाद अब पहली बार ऐसा हुआ कि टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हारी हो।
वर्ल्ड कप के 48 साल में पहली बार हुआ ऐसा
किसने सोचा होगा कि पांच बार की चैंपियन कंगारू टीम का इतना बुरा हाल होगा। यह टीम टूर्नामेंट से पहले फेवरिट टीमों में से एक थी। पर अब पहले दो मैचों में इस कदर टीम को हार मिली कि फैंस का भी मनोबल गिर गया होगा। वहीं वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम को आखिरी दो मैचों में हार मिली थी। आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था। तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम को हार झेलनी पड़ी थी। अब 2023 में टीम पहले दो मैच हार गई। यानी वर्ल्ड कप के लगातार चार मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम गंवा चुकी है। 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है। पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था।
यह भी पढ़ें:- AUS vs SA: क्या स्टॉयनिस को दिया गया गलत आउट? कमेंटेटर्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल; जानें नियम
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
इतना ही नहीं रनों के लिहाज से वनडे वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार भी हो गई है। साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 134 रनों से जीता और कंगारू टीम महज 177 रन बनाकर सिमट गई। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 311 रन बनाए थे। आइए देखते हैं ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार की पूरी लिस्ट:-
- 134 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
- 118 रन बनाम भारत, 1983
- 101 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1983
- 89 रन बनाम पाकिस्तान, 1979
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से पीटा
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के 21वीं सदी के सबसे कम टोटल
- 151 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2015
- 176 रन बनाम पाकिस्तान, 2011
- 177 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
- 199 रन बनाम भारत, 2023