Women U-19 World Cup: महिला अंडर 19 विश्वकप पर टीम इंडिया ने कब्जा किया है। फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारतीय अंडर 19 महिला टीम को क्रिकेट जगह के अलावा अगल-अलग क्षेत्रों से बधाई संदेश मिले हैं। इस क्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी महिला ब्रिगेड की जीत की जय-जयकार किया।
अमिताभ बच्चन बोले ‘खटिया खड़ी कर दी’
अमिताभ बच्चन ने सोमवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पेज पर भारतीय महिला अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर खास अंदाज में बधाई दी, उन्होंने उत्साह भरा पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा कि ‘क्रिकेट में महिला अंडर-19 विश्व कप चैंपियन.. इंग्लैंड को हराया.. खटिया खड़ी कर दी.. भारत की एक शानदार जीत.. सिर्फ इंडिया इंडिया इंडिया की आवाज सुनाई दे रही थी।’
और पढ़िए – जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार डांस, देखें Video
आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का स्कोरकार्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 68 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए। इसके बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने 14 ओवर में ही ये टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह फाइनल में टीम इंडिया का जलवा दिखा और पहला अंडर 19 विश्वकप भारत के नाम रहा।
What a moment this for the @TheShafaliVerma led #TeamIndia 🙌🙌 pic.twitter.com/4yfQMZlKNe
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले अंडर 19 महिला विश्वकप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज Shweta Sehrawat ने अहम योगदान दिया है। वह इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 297 रन बनाए।
आईसीसी अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
श्वेता शेरावत- 297
ग्रेस स्क्रिवेंस- 293
शैफाली वर्मा- 172
आयमन फातमा- 172
जॉर्जिया प्लिम्मर- 155
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें