नई दिल्ली: स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तहत सुपर-6 के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से करारी मात देकर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। वेस्ट इंडीज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी। खास बात यह है कि विंडीज ने पहले दो वर्ल्ड कप लगातार जीते थे। उसने इंग्लैंड में 1975 और 1979 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
क्वालिफायर के सुपर-6 से ही आउट हो गई वेस्ट इंडीज
आज हालत यह है कि वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाई है। क्वालिफायर के सुपर-6 से ही उसकी विदाई हो गई है। हालांकि उसके दो मुकाबले ओमान और श्रीलंका के खिलाफ ही बचे हैं, लेकिन ये सिर्फ औपचारिकता ही होंगे क्योंकि विंडीज को क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी अंक नहीं मिल पाएंगे। अगले मुकाबलों में जीत के बावजूद वेस्ट इंडीज 4 अंक ही हासिल कर पाएगी, जो वर्ल्ड कप के लिए नाकाफी होंगे।
West Indies are in a whole lot of trouble, having lost six wickets before hitting the triple-digit mark 😮#CWC23 | #SCOvWI: https://t.co/D0FGi8lXDh pic.twitter.com/4MgbjQ8jx3
— ICC (@ICC) July 1, 2023
---विज्ञापन---
पिछले साल भी बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी वेस्ट इंडीज
पिछले साल भी बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी जब उसे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालिफाइंग राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज का आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला था, इसमें उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली। कैरेबियन टीम को सीजन में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। सबसे पहले वेस्टइंडीज को अपने क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद आयरलैंड ने उसे शिकस्त देकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।
Scotland trump the West Indies and the two-time champions are out of contention to reach #CWC23 😱#SCOvWI: https://t.co/D0FGi8lXDh pic.twitter.com/zQ0LVGYKCE
— ICC (@ICC) July 1, 2023
181 रनों पर आउट हो गई वेस्ट इंडीज
स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी टीम 181 रनों पर आउट हो गई। जेसन होल्डर के 45 और रोमारियो शेफर्ड के 36 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड को यूं तो जेसन होल्डर ने पहली ही गेंद पर क्रिस्टोफर मैक्ब्राइड को आउट कर बड़ा झटका दिया, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैक्मुलन ऐसे जमे कि वेस्ट इंडीज से जीत छीनते चले गए। हालांकि मैक्मुलन 69 रनों और जॉर्ज मुंसे 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आखिरकार स्कॉटलैंड ने विंडीज को वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया।