WI vs IND: 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज टीम का क्रिकेट स्तर तेजी से नीचे गिरा है। जिस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी टीमें घबराती थीं। आज उसे नीदरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें हरा दे रही हैं। आखिर कैसे वेस्टइंडीज की टीम अपना खोया हुआ गौरव हासिल कर सकती है? अब इसे लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘इस टीम की तुलना क्लाइव लायड और विव रिचर्ड्स की टीम से करना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है। मुझे नहीं लगता है कि यहां टैलेंट की कोई कमी है। बस वेस्टइंडीज को सही इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों पर ध्यान देना होगा। अगर वह ऐसा करते हैं तो मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज का पुराना गौरव वापस लौट सकता है।
ये भी पढ़ेंः IND vs WI: रोहित शर्मा ने खेला फेवरेट पुल शॉट, करारा छक्का ठोक उड़ाए होश, देखें वीडियो
तुलना करने से युवा खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ता है
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इस सीरीज से पहले कैरेबियाई धरती पर हुई 6 सीरीज में से वो केवल 1 ही हारे थे। वर्तमान टीम की तुलना वेस्टइंडीज की महान 70 और 80 के दशक की टीम से होती है। ये आसान तुलना नहीं है और इससे वर्तमान जेनरेशन के प्लेयर्स पर दबाव काफी बढ़ जाता है।’
ये भी पढ़ेंःIND vs WI: पिता चलाते थे ऑटो, बेटे ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, जानिए कौन हैं मुकेश कुमार
विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई वेस्टइंडीज की टीम
दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। पर्याप्त पैसा और संसाधन नहीं होने से वेस्टइंडीज में क्रिकेट का स्तर लगातार गिर रहा है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज साल 2022 में हुए टी20 विश्वकप के बाद अब वनडे विश्वकप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है। क्वालीफायर मुकाबलों में उसे नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा।
Edited By