West Indies vs England, 3rd ODI 2023: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। प्रतिष्ठित सीरीज पर कैरेबियन टीम 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाब रही। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नौ दिसंबर को ब्रिजटाउन में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में विंडीज टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 14 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 40 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने 73 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन 56 गेंद में 45 रन का योगदान देने में कामयाब रहे।
A huge victory for the West Indies 🙌
They continue their movement forward with an ODI series win over England.
More from #WIvENG 👇https://t.co/aOsDxHylD4---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 10, 2023
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी? जय शाह ने दिया दो टूक में जवाब
वहीं 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन टीम 31.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई थी कि बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी। जिसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। मैच रोके जानें तक वेस्टइंडीज की स्थिति काफी मजबूत थी। जिसकी वजह से मेजबान टीम को विजेता घोषित किया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से कीसी कार्टी ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 58 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 86.20 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए एलिक अथानाजे ने 51 गेंद में 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंद में नाबाद 41 रन का योगदान दिया।
West Indies claim series honours!
The hosts overrun England in the rain-affected third ODI in Barbados 👏#WIvENG scorecard 📝 https://t.co/K5zabJcifn pic.twitter.com/sTzvDlLDL0
— ICC (@ICC) December 10, 2023
गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे और अल्जारी जोसेफ ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट चटकाए। वहीं विपक्षी टीम के लिए इस मुकाबले में विल जैक्स ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा गस एटकिंसन ने दो और रेहान अहमद ने एक विकेट चटकाए।
तीसरे वनडे मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी के लिए मैथ्यू फोर्डे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए शाई होप को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया है।