---विज्ञापन---

रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी? जय शाह ने दिया दो टूक में जवाब

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे? इस साल का जवाब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया है। उनका कहना है कि, 'इतनी जल्दी स्पष्टता की क्या जरूरत है।'

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 7, 2024 20:13
Share :
Jay Shah Rohit Sharma Hardik Pandya T20 World Cup 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। (ICC/X)

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ही खिलाड़ी मैदान में नहीं उतरे हैं। पांड्या टूर्नामेंट में जहां चोटिल होने के बाद से उबरने में लगे हुए हैं। वहीं कैप्टन शर्मा ने फाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद से वाइट बॉल क्रिकेट से दूसरी बनाई हुई है। हालांकि फैंस यह जानने एक लिए बेहद उत्सुक हैं कि पांड्या की मैदान में कब वापसी होगी। इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर कप्तान शिरकत करेंगे या नहीं।

अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब आ गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दोनों खिलाड़ियों पर बयान दिया है। महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान उन्होंने पुरुष टीम के कुछ सवालों का भी जवाब दिया। आगामी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा है, ‘इतनी जल्दी स्पष्टता की क्या जरूरत है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- INDU 19 Vs PAKU 19 Toss Report: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण, प्लेइंग XI

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून माह में होने वाला है। उससे पहले हमें आईपीएल और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। हम दैनिक आधार पर इसको देख रहे हैं।’

---विज्ञापन---

जय शाह ने हार्दिक की चोट पर बात करते हुए कहा, ‘वह एनसीए में हैं और वापसी के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं। उनके फिटनेस में सुधार होते ही सही समय पर हम अपडेट दे देंगे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।’

(fisheries)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 10, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें