---विज्ञापन---

Babar Azam के बचाव में आए वसीम अकरम, कहा- ‘उसे बली का बकरा नहीं बनाएं, असली दोषी तो…’

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। अब वसीम अकरम बाबर के बचाव में आए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 12, 2023 11:10
Share :
Wasim Akram said Cant make Babar a scapegoat ODI World CUp 2023
वसीम अकरम।

Wasim Akram Save Babar Azam: पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होने के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस हार के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दिग्गजों के कहना है कि बाबर आजम की खराब कप्तानी और प्रदर्शन के कारण ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ है। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम बाबर आजम के बचाव में आए हैं। वसीम ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की हार के लिए अकेले बाबर आजम को बली का बकरा नहीं बनाया जा सकता है, इसके पीछे किसी और का हाथ है।

गलती पूरी सिस्टम की है- अकरम

वसीम अकरम ने बाबर आजम के बचाव में कहा कि मैं मानता हूं कि बाबर की कप्तानी में कमियां है, लेकिन इसका मलतब यह नहीं है कि उन्हें ही बली का बकरा बनाकर हार का भंडा उसी पर फोड़ दिया जाए। मैदान पर अकेले कप्तान नहीं खेलता है, पूरी टीम खेलती है। वसीम ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसी टीम हो गई है, जिसके खिलाड़ियों को ये तक पता नहीं है कि उनका कोच कौन है। गलती सिर्फ बाबर आजम की नहीं है, गलती पूरी सिस्टम की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बाहर जाते-जाते शाहीन अफरीदी ने भारत को दे दिया झटका, मोहम्मद शमी के लिए आई बुरी खबर

कहना आसान होता है- अकरम

अकरम ने कहा कि बाबर एक स्टार खिलाड़ी हैं। जब वह रन बनाते हैं, तो पूरा देश खुश और गौरवान्वित हो जाता है। लेकिन कप्तानी ने बाबर के प्रदर्शन पर दबाव बना दिया है। विश्व कप और एशिया कप दोनों में वह वास्तव में तनावग्रस्त दिख रहे थे। इसलिए उसे यह सीखने की जरूरत है कि दबाव को कैसे संभालना है और केवल एक बल्लेबाज के रूप में सोचना है और जब वह क्रीज पर है तो रन कैसे बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी बात कहना जितना आसान होता है, करना उतना आसान नहीं होता है।

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: ICC का नियम भारत के लिए तोहफा, ‘अगर…’ तो सीधे Final में पहुंचेगी Team India

उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे बाबर- मिस्बाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक, जो कि पैनल के हिस्सा थे, उन्होंने भी अकरम से सहमति जताई है। उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि जब पूरी गेंदबाजी इकाई और मध्य क्रम के बल्लेबाज प्रदर्शन करने में विफल रहे, तो विश्व कप में इस खराब प्रदर्शन के लिए अकेले बाबर को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि, हमें उम्मीद थी कि बाबर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष तीन में शामिल रहेगा, लेकिन वह विफल रहे।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 12, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें