Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

नेशनल कैम्प पर वहाब रियाज की नजर, पीसीबी से लगाई ये गुहार

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज Wahab Riaz ने अपनी बॉलिंग स्किल को निखारने के उद्देश्य से कैम्प में शामिल होने की इच्छा जताई।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पंजाब के मुख्यमंत्री के खेल सलाहकार वहाब रियाज ने आगामी नेशनल कैम्प में शामिल होने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से संपर्क किया है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग स्किल को निखारने के उद्देश्य से कैम्प में शामिल होने की इच्छा जताई। वहाब ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने कहा- मैं अपने भविष्य के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। लय में रहने के लिए कड़ी ट्रेनिंग और नियमित रूप से गेंदबाजी भी कर रहा हूं।

आधे घंटे तक गेंदबाजी करने से मुझे मदद मिलेगी

अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा- मैं पीसीबी से मुझे ट्रेनिंग कैम्प में बुलाने का अनुरोध करना चाहता हूं। इससे मुझे अपनी गेंदबाजी का बेहतर तरीके से अभ्यास करने में लाभ होगा। कैम्प में आधे घंटे तक गेंदबाजी करने से मुझे काफी मदद मिलेगी। पीसीबी ने 10 से 21 जून तक विशेष कैम्प के लिए नेशनल खिलाड़ियों को बुलाया है। स्पिनरों, तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को विशेष कोचों की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी।

इनवाइटेड प्लेयर्स 

स्पिनर – अबरार अहमद, अली असफंद, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, मोहम्मद जुनैद, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, नोमान अली, कासिम अकरम, साजिद खान, सूफियान मुकीम, उसामा मीर और जाहिद महमूद

तेज गेंदबाज – आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, मीर हमजा, मोहम्मद अली, नसीम शाह और शाहनवाज दहानी

बल्लेबाज- अब्दुल्ला शफीक, हारिस सोहेल, हसीबुल्लाह, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील और तैय्यब ताहिर

भारत में विश्व कप 

रियाज ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- हमें भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की जरूरत है। यह टी20 विश्व कप नहीं है जहां गेंदबाज आसानी से चार ओवर फेंकेंगे। हमारे चयनकर्ताओं को सही संयोजन बनाने पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। वरिष्ठ खिलाड़ियों को लाएं और अच्छे संयोजन बनाने के लिए जूनियर खिलाड़ियों को शामिल करें।

शेड्यूल 

स्पिनर्स के लिए- 10 से 15 जून तक

तेज गेंदबाज- 16 21 जून तक

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -