Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

CSK ने किया बाहर तो 5 मैच में लगातार ठोक डाले 5 शतक…संगकारा, पीटरसन, कोहली सब रह गए पीछे

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन का बल्ला आग उगल रहा है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए एन जगदीशन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और 25 चौके 15 छक्के कूट डाले। मैच […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 22, 2022 14:25
Share :
Vijay Hazare Trophy 2022 N Jagadeesan made world record
Vijay Hazare Trophy 2022 N Jagadeesan made world record

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन का बल्ला आग उगल रहा है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए एन जगदीशन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 277 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और 25 चौके 15 छक्के कूट डाले। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने 50 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले।

अभी पढ़ें NZ टीम में अचानक शामिल हुआ ये तूफानी बल्लेबाज…लंबे-लंबे छक्के लगाने में है माहिर, 3 देशों के लिए खेल चुका क्रिकेट

एन जगदीशन ने इन खिलाड़ियों को पछाड़ा

लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5 शतक अब तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था, अब यह रिकॉर्ड एन जगदीशन के नाम हो गया है। सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 100 रन बनाने के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही जगदीशन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के एलबिरो पीटरसन को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 4 लगातार शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।

जगदीशन ने विराट समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड, देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे के एक सीजन में 4 शतक जमाए हैं। अब एन जगदीशन ने इन सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और एक सीजन में लगातार 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पहला मैच
बिहार के खिलाफ 6 बॉल में 5 रन बनाए

दूसरा मैच
आंध्र प्रदेश के खिलाफ 112 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए।

तीसरा मैच
छत्तीसगढ़ के खिलाफ 113 गेंद में 107 रन बनाए।

चौथा मैच
गोवा के खिलाफ 140 गेंद में 168 रन बनाए।

पांचवां मैच
हरियाणा के खिलाफ 123 गेंद में 128 रन बनाए।

छठा मैच
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन जड़ दिए। 141 गेंद लीं और 25 चौके और 15 छक्के लगाए।

अभी पढ़ें सूर्या भाऊ ने फैंस का बना दिया दिन, चहल टीवी पर लाइव लाकर…Video देख आप भी कहेंगे क्या कमाल प्लेयर है यार

CSK ने एन जगदीशन को रिलीज कर दिया है

आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एन जगदीशन को रिलीज कर दिया है। क्योंकि वह अब तक चेन्नई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि इस वक्त वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके फॉर्म को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि सीएसक ने उन्हें छोड़कर बड़ी गलती कर दी है, क्योंकि यह बल्लेबाज आईपीएल 2023 में भी धमाल सकता है, अगर इसी फॉर्म में रहे तो।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 21, 2022 01:15 PM
संबंधित खबरें