---विज्ञापन---

Match Fixing: जमानत पर रिहा हुए श्रीलंका के क्रिकेटर ‘सचित्र सेनानायके’, खिलाड़ियों को फोन कर करते थे खरीद फरोख्त

Match Fixing: मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। अदालत ने सेनानायक को जमानत पर रिहा कर दिया है। सेनानायक को इसी महीने के 6 सितंबर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 25, 2023 17:36
Share :
Match Fixing
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके।

Match Fixing: मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। अदालत ने सेनानायक को जमानत पर रिहा कर दिया है। सेनानायक को इसी महीने के 6 सितंबर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही उनके ऊपर मुसीबतों की गाज गिर रही थी, लेकिन आज यानी सोमवार को अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।

12 दिसंबर 2023 को कोर्ट में होंगे पेश

सचित्र सेनानायके को 5,000,000 एलकेआर के दो जमानत पर राहत मिली है। इस मामले में पहले अदालत द्वारा लगाया गया यात्रा प्रतिबंध अभी भी प्रभावी है। उन्हें इस मामले में 12 दिसंबर 2023 को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा। 38 वर्षीय खिलाड़ी सेनानायक पर आरोप है कि उन्होंने 2020 लंका प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश की थी। हालांकि वह इस टूर्नामेंट के खिलाड़ी नहीं थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान सेनानायक विदेश में थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: गोल्ड जीतने पर गौरवान्वित हुआ देश, जय शाह समेत कई हस्तियां अलग अंदाज में दे रहे बधाई

खिलाड़ियों को देता था प्रलोभन

विदेश में रहते हुए ही सेनानायक ने एलपीएल में भाग लेने वाले एक से अधिक खिलाड़ियों से संपर्क किया था। इसकी जानकारी टूर्नामेंट के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को मिल गई। बाद में खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस कानून के तहत जो भी व्यक्ति मैच के परिणाम, आचरण, प्रगति को प्रभावित करने के लिए आग्रह करता है या फिर उन्हें कोई प्रलोभन देता है, वह खेल भ्रष्टाचार के अपराध में शामिल हो जाता है। इस कानून के तहत सेनानायक गिरफ्तार होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

---विज्ञापन---

KKR के लिए खेल चुका है सेनानायके

बता दें कि सेनानायक श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। साल 2014 में अपने एक्शन के कारण उन्हें काफी आलोचना झेलना पड़ा था। इस साल श्रीलंका टी20 विश्व कप में विजयी हुआ था, सेनानायक भी इस टीम के हिस्सा थे। वह आईपीएल भी खेल चुके हैं। साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 49 वनडे मुकाबले और 24 टी20 मैच खेले हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 25, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें