UP T20 League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब उत्तरप्रदेश में यूपी टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। 30 अगस्त से पहला सीजन शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शेड्यूल और टीमों के नाम की घोषणा हो चुकी है। कुल 6 टीमें पहले सीजन में हिस्सा ले रही हैं। खास बात ये है कि इस लीग में टीम इंडिया के लिए खेल चुके बड़े खिलाड़ी भी नजर आएंगे।
यूपी टी20 लीग में दिखेंगे ये स्टार खिलाड़ी
यूपी टी20 लीग में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, प्रियम गर्ग जैसे स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस लीग में मोहसिन खान, कार्तिक त्यागी ध्रुव जुरेल, यश दयाल जैसे आईपीएल के स्टार भी नजर आंएंगे।
Jiska tha aap sabhi ko intezaar, wo aa gaya hai aapki nazron ke saamne 🤩
Pesh karte hain #UPT20 ka schedule 📜
---विज्ञापन---📍 Green Park, Kanpur#UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/6G9lZTcADk
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 24, 2023
UP T20 League की सभी टीमें
- मेरठ मैवरिक्स
- गोरखपुर लायंस
- नोएडा सुपरकिंग्स
- काशी रुद्रास
- लखनऊ फाल्कन्स
- कानपुर सुपरस्टार्स
6 टीमों के बीच लीग स्टेज के 30 मैच होंगे
यूपी टी20 लीग में सभी 6 टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 3 नॉकआउट मुकाबले भी होंगे। छह टीमें 18 दिनों तक आपस में भिड़ेंगी। सभी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
रोज होंगे 2-2 मैच
यूपी टी20 लीग के उद्घाटन समारोह के दिन सिर्फ 1 मैच होगा, जबकि 31 अगस्त से 13 सितंबर तक डेली 2-2 मैच होंगे। 16 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा। पहला मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स के बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
Edited By