UP T20 2023 Points Table: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नोएडा सुपर किंग्स बनाम मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रा और गोरखपुर लायंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहले मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा के खिलाफ विशाल जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में गोरखपुर लायंस का हार का सिलसिला जारी रहा। उसे काशी रुद्रा ने मात दे दी।
स्वास्तिक चिकारा ने मेरठ को दिलाई विशाल जीत
स्वास्तिक चिकारा के टूर्नामेंट में लगातार तीसरे शतक के दम पर मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर में चल रहे यूपीटी20 में टेबल-टॉपर्स, नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की। 172 रनों के मामूली चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए, स्वास्तिक चिकारा ने 56 गेंदों में 104* रन बनाकर मेरठ को चार ओवर शेष रहते प्रतियोगिता की दूसरी जीत दिलाई।
गोरखपुर को ऐसे मिली हार
मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में काशी रूद्रास ने गोरखपुर लायंस को 31 रनों से हरा दिया।काशी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 178 रन पर 3 विकेट बनाये और उसके बाद गोरखपुर लायंस को 147 रन पर 7 रन पर रोककर अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। काशी के कप्तान ने रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण लागू किया और प्रतिद्वंद्वियों पर हवा में बड़े हिट के बजाय ग्राउंड शॉट खेलने का दबाव डाला। रणनीति काम कर गई और रन बनाने के चक्कर में गोरखपुर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इस हार के बाद गोरखपुर लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। उसने 5 में से केवल एक मुकाबला जीता है।
After 1️⃣3️⃣ Bawaal games, aapki favourite team kahan dikh rahi hai? 🧐#KRvGL #JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/HJFukxUiky
---विज्ञापन---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 5, 2023