---विज्ञापन---

UP T20 League 2023: कानपुर ने मेरठ को दी शिकस्त; 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर संदीप के बल्ले से निकला गगनचुंबी Sixer

UP T20 2023 Kanpur Superstars vs Meerut Mavericks: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को तीसरे दिन का पहला मैव कानपुर सुपरस्टार्स ने जीत लिया। हालांकि इससे पहले मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर की पूरी पारी खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए और कानपुर की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 1, 2023 21:28
Share :
UP T20 2023 MM vs KS

UP T20 2023 Kanpur Superstars vs Meerut Mavericks: उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को तीसरे दिन का पहला मैव कानपुर सुपरस्टार्स ने जीत लिया। हालांकि इससे पहले मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर की पूरी पारी खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए और कानपुर की टीम के सामने बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया था। इसके बाद जब यह टीम टज्ञरगेट को चेज करने के लिए मैदान में उतरी तो लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने हिसाब से पूरी ताकत झोंक दी और टीम को जीत को तरफ ले गए। सिर्फ 2 बॉल ही खेल पाए संदीप ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 210 कर दिया…

इस तरह रहे मैच के बड़े अपडेट

  • टॉस कानपुर सुपर स्टार्स ने जीता, लेकिन उसने प्रतिद्वंद्वी टीम मेरठ मावेरिक्स को पहले बैटिंग करने का मौका दे दिया।
  • इसके बाद एक बेहतरीन शुरुआत करते हुए स्वास्तिक चिकारा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया। 24 गेंदों पर 42 रन बनाकर रिंकू प्वेलियन लौट गए तो फिर सिद्दिकी ने 22 बॉल पर 29 रन की पारी खेली।
  • इसके बाद पारी पूरी होने तक दिव्यांश 4 गेंदों पर (नाबाद) 17 रन का योगदान डाला, वहीं शुरुता से बल्ला घुमा-घुमाकर प्रतिद्वंद्वी टीम की मुश्किलें बढ़ा रहे स्वास्तिक सेंचुरी के साथ नॉट आउट रहे। आखिर मेरठ की टीम ने कानपुर को 205 रनों का लक्ष्य दे दिया।
  • फिर जब कानपुर की टीम क्रीज पर उतरी तो 10 ओवर बाद मजबूत स्थिति में आ गई थी। 59 बॉल खेलकर समीर ने 122 रन बनाए और टीम के टारगेट का आधे से ज्यादा का स्कोर अकेले ही अर्जित कर गए।
  • अंश ने भी 39 बॉल खेलकर 48 रन का योगदान टीम के खाते में डाला। फिर जब अक्शदीप पिच पर आए तो वह अंत तक डटे रहे। अक्शदीप ने 14 गेंदों पर 25 रन की नॉट आउट पारी खेली।
  • इसके अलावा मैच के एकदम आखिर में क्रीज पर उतरे संदीप ने भी कुछ कम करिश्मा नहीं दिखाया। भले ही वह सिर्फ 2 बॉल खेल पाए, लेकिन इनमें से एक बॉल पर गगनचुंबी छक्का उस वक्त बेहद कीमती रहा, जब कानपुर की टीम मेरठ की टीम के द्वारा दिए गए 205 के स्कोर पर खड़ी थी। उनके छक्के के बाद 210 रन अर्जित करते हुए टीम ने ये मैच जीत लिया।

ये थी  दोनों टीमों की स्क्वॉड

कानपुर सुपरस्टार: अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जशमेर धनकड़, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडे, शुभ खन्ना।

---विज्ञापन---

मेरठ मावेरिक्स: रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय सैन, योगेन्द्र डोयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल , राजीव चतुवेर्दी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 01, 2023 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें