---विज्ञापन---

UP T20 2023 LF vs NSK: लखनऊ को हरा नोएडा ने खाते में जोड़ी तीसरी जीत; कैप्टन नितिश ने खेली 65 रन की शानदार नाबाद पारी

UP T20 2023 Lucknow Falcons vs Noida Super Kings Updates, कानपुर: यूपी टी20 लीग 2023 के चौथे दिन शनिवार को छठा मैच (आज का पहला) भी नोएडा सुपर किंग्स ने जीत लिया। आज लखनऊ फाल्कंस को 8 विकेट से हराते हुए नोएडा की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत अपने खाते में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 2, 2023 20:17
Share :
UP T20 2023 Lucknow Falcons vs Noida Super kings

UP T20 2023 Lucknow Falcons vs Noida Super Kings Updates, कानपुर: यूपी टी20 लीग 2023 के चौथे दिन शनिवार को छठा मैच (आज का पहला) भी नोएडा सुपर किंग्स ने जीत लिया। आज लखनऊ फाल्कंस को 8 विकेट से हराते हुए नोएडा की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत अपने खाते में डाल ली। इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स ने 2 विकेट के नुकसान के साथ कुल 184 रन अर्जित किए। जानें मैच के बड़े अपडेट्स…

  • दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ फाल्कन्स के कैप्टन प्रियम गर्ग और नोएडा सुपर किंग्स के कैप्टन नितिश राणा की मौजूदगी में मैदान में टॉस हुआ। टॉस जीतने के बाद लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • इस टीम की तरफ से ओपनर प्रियम और हर्ष ने 45-45 गेंदों पर अर्धशतक जड़े। हर्ष 72 रन बनाकर प्वेलियन लौट गए, जबकि प्रियम अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 76 रन की नाबाद (Not Out) पारी खेली।
  • इनके अलावा कृतज्ञ ने भी 18 बॉल पर 27 रन की नॉट आउट पारी खेली, वहीं दो ओर खा गए ए सूर्यवंशी सिर्फ 6 रन का योगदान ही टीम के खाते में डाल सके। इस तरह लखनऊ फाल्कन्स ने 20 ओवर की पूरी पारी में 184 रन बनाए।
  • बाद में 185 का टारगेट अचीव करने मैदान में उतरे नोएडा सुपर किंग्स के शौकत ने 42 बॉल्स पर 56 रन बनाए और वह प्वेलियन लौट गए।
  • समर्थ ने भी 27 बॉल खेलकर अपनी सामर्थ्य अनुसार 41 रन का ठीक-ठाक योगदान दिया। अंत में 26 बॉल पर 65 रन बनाकर टीम के कैप्टन नीतिश राणा ने और 10 बॉल पर 16 रन बनाने वाले आदित्य ने टीम को जीत की तरफ ले जाने का काम किया।
  • 17 ओवर और 2 बॉल पर 187 रन बनाकर नोएडा की टीम ने आज का मैच अपने नाम कर लिया।

लखनऊ की टीम का सफर

प्रियम गर्ग के नेतृत्व में लखनऊ फाल्कन्स ने जब गोरखपुर लायंस का सामना किया तो उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और रोमांचक सुपर ओवर में विजयी रहे। युवा प्रतिभाओं और अनुभवी क्रिकेटरों के संतुलित संयोजन के साथ, जो दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, वे अपनी जीत की गति को जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे।

---विज्ञापन---

नोएडा का शानदार प्रदर्शन

नितीश राणा के नेतृत्व में, नोएडा सुपर किंग्स ने प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की और लगातार दो जीत हासिल की। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स पर 16 रन से जीत के साथ की। अपने अगले मुकाबले में, उन्होंने गोरखपुर लायंस को हराकर अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने निर्णायक चरण में आगे बढ़ेगा, वे सफलता को आगे बढ़ाने और अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे।

ऐसी है कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच

पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 170 से ऊपर है जो बताता है कि बल्लेबाज पहली गेंद से ही खेल का आनंद ले रहे हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है और बीच के ओवरों में बल्लेबाज खेल की गतिशीलता में आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों के स्क्वॉड

लखनऊ फाल्कन्स: प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, विनीत दुबे, आराध्या यादव, मो. अमान, कार्तिकेय जयसवाल, सत्य प्रकाश, हर्ष त्यागी, सुधांशु सोनकर, कृतज्ञ सिंह, प्रदीप यादव, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, शुभांग राज, विशाल गौड़, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विक्रांत चौधरी

नोएडा सुपर किंग्स: नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा , शांतनु, रोहित द्विवेदी, नीलोत्पलेंदु प्रताप, तरूण पवाडिया।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 02, 2023 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें