---विज्ञापन---

UP T20 2023 KS vs LF Live Updates: लखनऊ फाल्कंस ने 2 विकेट से जीता मुकाबला, आराध्य यादव ने खेली दमदार पारी

UP T20 2023 Kanpur Superstars vs Lucknow Falcons: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को उत्तर प्रदेश टी20 लीग का 9वां मैच खेला गया। लखनऊ फाल्कंस (LF) की टीम ने टॉस जीतकर पहले कानपुर सुपरस्टार्स (KS) को खिलाने का फैसला किया। कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का स्कोर खड़ा किया। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 4, 2023 01:01
Share :
UP T20 2023 KS vs LF

UP T20 2023 Kanpur Superstars vs Lucknow Falcons: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को उत्तर प्रदेश टी20 लीग का 9वां मैच खेला गया। लखनऊ फाल्कंस (LF) की टीम ने टॉस जीतकर पहले कानपुर सुपरस्टार्स (KS) को खिलाने का फैसला किया।

कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए फाल्कंस ने ये मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। आराध्य यादव ने इस मैच में 24 गेंदों में 50 रन ठोक टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने इस दौरान 3 चौके- 4 छक्के ठोके। वहीं प्रियम गर्ग ने 54 रनों का योगदान दिया।

लखनऊ फाल्कन्स को मिली थी हार

लखनऊ फाल्कन्स को अपने पिछले मैच में नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। प्रियम गर्ग की 45 गेंदों पर 76 रन और हर्ष त्यागी की 45 गेंदों पर 72 रनों की तेज पारी ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में कृतज्ञ सिंह और प्रदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमें के स्क्वॉड

कानपुर सुपरस्टार: अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जशमेर धनकड़, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडे, शुभ खन्ना।

लखनऊ फाल्कन्स: प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जयसवाल, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौड़, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज।

First published on: Sep 03, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें