---विज्ञापन---

Under 19 World Cup 2023: टिटास साधू ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, एक्शन मोड में रह गई बल्लेबाज, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच रविवार को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधू ने फाइनल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 30, 2023 11:23
Share :
under 19 world cup 2023, IND W vs ENG W Titas Sadhu
under 19 world cup 2023, IND W vs ENG W Titas Sadhu

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच रविवार को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधू ने फाइनल में इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। टिटास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन दिए और 2 विकेट चटका डाले। उन्होंने ओपनर लिबर्टी होप को डक पर आउट किया तो वहीं विकेटकीपर सेरेन स्माले को 3 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टिटास ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि इंग्लिश बल्लेबाज चारों खाने चित हो गईं।

घातक इनस्विंगर ने उड़ाए होश

ये नजारा 7वें ओवर में देखने को मिला। टिटास जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डालने आईं, उन्होंने बॉल की लाइन और लेंथ इतनी शानदार रखी कि जैसे ही गेंद ने टप्पा खाया, ये इनस्विंगर बनकर विकेटों से जा टकराई। इससे पहले कि सेरेन बल्ला घुमा पातीं, टिटास ने उनके होश ही उड़ा डाले। टिटास की इस शानदार गेंद ने न केवल सेरेन की गिल्लियां बिखेरीं, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों को भी दंग कर दिया।

और पढ़िएसूर्या के लिए सुंदर का त्याग, कंफ्यूजन में रनआउट हो गए वाशिंगटन, देखें वीडियो

और पढ़िएईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो

फाइनल में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

फाइनल में इंग्लिश टीम भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट निकाला।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  

First published on: Jan 29, 2023 07:09 PM
संबंधित खबरें