Umar Akmal: दुनियाभर में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के बाद राजनीतिक पारी खेली है। क्रिकेटर से नेता बनने वाले लोगों में नवजोत सिंह सिद्धू, कीर्ति आजाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन और गौतम गंभीर जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी पाकिस्तान के पीएम पद तक पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में कई क्रिकेटर राजनीति की पिच पर अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हो रहे हैं। अब इसमें एक नाम क्रिकेटर उमर अकमल का भी शामिल हो गया है।
पूर्व पीएम नवाज शरीफ से की मुलाकात
उमर अकमल ने हाल ही पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनके लंदन स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) में शामिल हो सकते हैं। पूर्व पीएम से इस मीटिंग के बाद अकमल ने कहा कि उन्होंने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ से एक विशेष अनुरोध किया था। उन्हें उम्मीद है कि इसे स्वीकार कर लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने नहीं बताया कि ‘ये रिक्वेस्ट’ क्या थी। अकमल ने कहा- “अपने व्यस्त समय में से टाइम निकालने के लिए मैं नवाज शरीफ का आभारी हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।”
चार साल पहले खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
इसके बाद जब अकमल से पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल यह अच्छी स्थिति में है, लेकिन पूर्व पीएम के पाकिस्तान लौटने पर इसमें और सुधार होगा। उन्होंने इस दौरान अपनी फिटनेस को भी बेहतर बताया। अकमल ने आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2019 में खेला था। करीब तीन साल पहले 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत मैच फिक्सिंग मामले में अकमल को क्रिकेट खेलने से निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें 2021 में घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई थी। अकमल ने मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेला था। जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था।
बाबर आजम के चचेरे भाई
उमर अकमल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई हैं। उमर के भाई कामरान अकमल और अदनान अकमल भी क्रिकेटर रह चुके हैं। अब्दुल कादिर उनके ससुर और उस्मान कादिर साले हैं। अकमल ने 2014 में उस्मान की बहन नूर आमना से शादी की थी।