U19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। दरअसल टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फाइनल में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने के लिए फैंस हमेशा दुआ करते हैं लेकिन इस बार पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम की चुनौती है।
सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को दी थी मात
अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 6 फरवरी को भारत टीम का सामना साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान अदय सहारन ने कप्तानी भरी पारी खेली थी। उदय सहारन ने सेमीफाइनल मुकाबले में 81 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सचिन धास ने 91 रनों की अहम पारी खेली थी। सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय टीम इंडिया को 34 रनों के स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने न सिर्फ शानदार पारियां खेली बल्कि टीम इंडिया की जीत की नीव भी रखी।
When the going got tough, Captain Uday Saharan got going 👏👏
For stitching a match-winning partnership with Sachin Dhas, #TeamIndia Captain receives the Player of the Match Award 🙌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#U19WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/VKdeYq9CDp
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
टूर्नामेंट में टीम इंडिया रही अजेय
भारतीय टीम अभी तक अंडर-19 विश्व कप 2024 में अजेय रही है। टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते हैं। अब फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतकतर एक बार फिर से अंडर-19 विश्व कप के खिताब को अपने नाम करे। वैसे भी टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप 2024 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
The #BoysInBlue are into the FINAL of the #U19WorldCup! 🥳
A thrilling 2⃣-wicket win over South Africa U-19 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/wMxe7gVAiL
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब
अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हमेशा से ही बोलबाला रहा है। भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप के खिताब को सबसे ज्यादा 5 बार अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने सबसे पहले इस खिताब को साल 2000 में अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने आखिरी बार अंडर-19 विश्व कप के खिताब को साल 2022 में अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 3rd टेस्ट से पहले देखें भारत का संभावित स्क्वाड, इन 15 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीम
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में भी होगा ऑस्ट्रेलिया का बोलबाला? एरोन फिंच ने चुनी खतरनाक प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के बैट पर लगा बचपन के दोस्त की शॉप का स्टीकर, ‘माही’ का याराना देख फैंस खुश