---विज्ञापन---

Syed Mushtaq Ali Trophy में टीम इंडिया का ये बल्लेबाज मचा रहा कोहराम, टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली है जगह

नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ ने ऐलान कर दिया है कि उन्हें अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) में उनके बल्ले ने आग उगली है। टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है। । असम के खिलाफ जारी मुकाबले में शॉ ने 46 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 15, 2022 11:02
Share :

नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ ने ऐलान कर दिया है कि उन्हें अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) में उनके बल्ले ने आग उगली है। टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है। । असम के खिलाफ जारी मुकाबले में शॉ ने 46 गेंदों पर शतक ठोकते हुए 61 गेंदों पर 219।67 स्ट्राइक रेट के साथ 134 रनों की पारी खेली।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: बुमराह की जगह ये खिलाड़ी खेलेगा टी 20 वर्ल्ड कप, BCCI ने किया ऐलान

---विज्ञापन---

अपनी इनिंग में 13 चौके और 9 छक्के जड़े 

अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 13 चौके और 9 छक्के जड़े हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की और से पृथ्वी शॉ और अमन हकीम खान ने ओपनिंग की। यहां से पृथ्वी शॉ ने अपना बल्ला चलाना शुरू किया, तो असम के गेंदबाजों में खौफ छा गया। मैदान में हर ओर गेंद उड़ रही थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 230 रन लगाए।

खूब चल रहा है बल्ला

इसके पहले मिजोरम के खिलाफ मैच में भी शॉ का बल्ला बोला था। मिजोरम के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: पूर्व क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित- सूर्या नहीं ये बल्लेबाज विश्वकप में बनाएगा सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

टीम इंडिया के लिए खेल चुके शॉ फिलहाल तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2018 में टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहले मैच में ही उन्होंने शतक बनाया था। लेकिन चोट और फिर खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिए गए।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 14, 2022 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें