Team India Series Schedule: भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है। उसके बाद हाल ही में टीम के जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज के कार्यक्रम का भी ऐलान हुआ था। अब इसके अलावा भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो दिसंबर तक टीम को सिर्फ जिम्बाब्वे ही नहीं बल्कि कुल पांच देश की टीमों का अलग-अलग सीरीज में सामना करना है। इसमें ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं। अभी हालांकि तारीखों की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टीम के दौरों की डिटेल जरूर सामने आ चुकी है।
कब-कब किस टीम के खिलाफ उतरेगा भारत?
भारतीय टीम यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाएगी। इसका आयोजन जिम्बाब्वे में ही होगा। जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी जहां उसे दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इस सीरीज की अभी तारीखें आना बाकी है। फिलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि जुलाई 2024 में ही टीम इंडिया दोनों टीमों के खिलाफ खेलेगी। फिर इसके बाद अगस्त से दिसंबर तक अभी टीम इंडिया को तीन टीमों का सामना करना है ऐसा अपडेट है। लेकिन तारीखें आना बाकी हैं।
India Tour of Zimbabwe
🗓️ July 2024
5⃣ T20Is 🙌
📍 Harare---विज्ञापन---More details 👉 https://t.co/lmtzVUZNCq#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/CgVkLS8JIB
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
अगस्त में इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में दो टेस्ट व तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। फिर सितंबर में अभी शेड्यूल में अपडेट हो सकता है। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। कीवी टीम इस दौरे पर टेस्ट के साथ-साथ टी20 व वनडे सीरीज भी खेल सकती है। इसका भी पूरा कार्यक्रम आना बाकी है। साथ ही दिसंबर में टीम इंडिया सबसे महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस बार इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है और इसके लिए भी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
India to tour Zimbabwe in July
Details: https://t.co/tCGWER1Nxt#ZIMvIND pic.twitter.com/xOgXWI9PRJ
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 6, 2024
टी20 वर्ल्ड कप पर होगी नजर
साल 2024 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है टी20 वर्ल्ड कप जो 1 जून से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें होंगी। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की हार के जख्म को भरने के लिए यहां एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। पर इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम इंडिया की बागडोर किसके हाथों में होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या टी20 वर्ल्ड कप में भी वह नजर आएंगे कप्तानी करते हुए या नहीं?
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘विराट ने नहीं दी खेलने की जानकारी…,’ कोहली की वापसी पर सबसे बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan के मामले में बड़ा खुलासा! क्या जितेश शर्मा के चयन से नाराज थे विकेटकीपर बल्लेबाज?