IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच आज विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया है। ऐसे में सभी युवा खिलाड़ी इस सीरीज में मिले इस मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प की भी तलाश करेगी।
बता दें, जबसे इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है तबसे नंबर-4 और नंबर-6 पर इन दोनों खिलाड़ियों की कमी को कोई पूरी नहीं कर पाया है। जहां युवराज सिंह अपने दौर में नंबर-4 पर आकर टीम के लिए शानदार पारी खेलते थे तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी नंबर-6 पर आकर फिनिशर की अहम भूमिका निभाते थे।
ये भी पढ़ें:- BREAKING: 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज, WI के लिए खेल चुके हैं 300 से अधिक मैच
तिलक वर्मा और रिंकू सिंह कर सकते हैं कमी पूरी
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें भी है। जहां तिलक वर्मा नंबर-4 पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं रिंकू सिंह नंबर-6 पर आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते है। टी20 क्रिकेट में ये दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हैं।
Get. Set. GO 💥
T20I Mode 🔛#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/n4Watr5K4o
— BCCI (@BCCI) November 23, 2023
आईपीएल 2023 में इन दोनों खिलाड़ियों ने कई शानदार पारियां खेली। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में काफी धमाल भी मचाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तो रिंकू ने एक मैच में एक ही ओवर में शानदार 5 छक्के लगाए थे। रिंकू नंबर-6 और नंबर-7 पर आकर टीम क लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते है। इस नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी ने सालों तक बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाई है। अब रिंकू सिंह से टीम को वहीं उम्मीद है।
टी20 इंटरनेशनल में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बता दें, तिलक वर्मा ने अभी तक भारत के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमे उनके बल्ले से 174 रन निकले है। तिलक ने इसी साल टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था। इसके अलावा आईपीएल में तिलक 39 मैच खेल चुके हैं जिसमे उनके बल्ले से 740 रन निकल चुके हैं।
Lets go Rinku Singh pic.twitter.com/OwAXEFSJNu
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) November 23, 2023
इसके अलावा रिंकू सिंह ने भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है रिंकू ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनको टीम इंडिया में मौका मिला था। रिंकू को आईपीएल का अच्छा अनुभव है।