India vs Ireland: टीम इंडिया 18 अगस्त से अपने आयरलैंड दौरे की शुरुआत करने जा रही है। कल दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला होगा। खास बात यह है कि आयरलैंड दौरे पर बिल्कुल नई टीम इंडिया पहुंची है, जिसमें सबसे ज्यादा यंगस्टर्स शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम पर बड़ी जिम्मेदारी है। खास बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों को एक आयरलैंड के एक गेंदबाज से सावधान रहना होगा। यह गेंदबाज सचिन तेंदुलकर का भी विकेट ले चुका है।
जॉर्ज डॉकरेल से रहना होगा सावधान
दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों को आयरलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल से संभलकर रहना होगा। क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। डॉकरेल अपनी शानदार बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं और वह दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट भी निकाल चुके हैं। ऐसे में युवा भारतीय टीम को अनुभवी डॉकरेल की गेंदबाजी का तोड़ जरूर निकालना होगा।
आयरलैंड में सबसे अनुभवी है डॉकरेल
खास बात यह है कि आयरलैंड दौरे पर बिल्कुल युवा टीम इंडिया गई है। जबकि आयरलैंड की टीम में जॉर्ज डॉकरेल सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। इस टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने उनकी बॉलिंग का सामना नहीं किया है। यही वजह है कि भारतीय बल्लेबाजों को अलर्ट रहना होगा। बता दें कि डॉकरेल 2011 के विश्वकप में भारत का दौरा भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी है।
सचिन तेंदुलकर को किया था आउट
लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल की गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गेंदबाज ने 2011 के विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी आउट किया था। उन्होंने सचिन को एलबीडब्लयू कर दिया था। जबकि इसी मैच में उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी निकाला था। जिससे उनकी शानदार बॉलिंग की जमकर तारीफ हुई थी।
जॉर्ज डॉकरेल का करियर
बात अगर जॉर्ज डॉकरेल के अंतरराष्ट्रीय करियर की जाए तो उन्होंने 117 वनडे मैचों में 103 विकेट लिए हैं। जबकि 123 टी-20 मैचों में 82 विकेट लिए हैं, इसके अलावा दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। जबकि बल्ले से भी उन्होंने रंग जमाया है। डॉकरेल ने वनडे में 1284 और टी-20 में 886 रन बनाए है।
ये भी देखें: Prithvi Shaw हुए लगभग 2 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर