---विज्ञापन---

PAK vs BAN: ‘करो या मरो’ के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें प्लेइंग 11

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 6, 2022 09:20
Share :
PAK vs BAN Head To Head
PAK vs BAN Head To Head

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जा रहा है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

 

PAK vs BAN: जो जीता वो पहुंचेगा सेमीफाइनल में

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका के हारने के बाद वह सिर्फ 5 पाइंट पर ही रह गई है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के 4-4 प्वाइंट है अगर इस मैच में जो भी जीतेगा वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

PAK vs BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक टी 20 के कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली है। हालांकि उलटफेर संभव है। यदि पाकिस्तान इस मैच को जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी वहीं बांग्लादेश भी जीतकर सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी।

कैसी है पिच और वेदर

मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर का तापमान दिन में 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में साफ रहेगा। बारिश की संभावना रात में सिर्फ 1% है। चूंकि मैच सुबह खेला जाएगा, इसलिए मैच पर बारिश का असर नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड स्टेडियम T20I में औसत स्कोरिंग मैदान है। T20I में स्टेडियम में पहली पारी का औसत 154 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल 142 है। स्टेडियम ने अब तक 10 T20I खेलों की मेजबानी की है।

First published on: Nov 06, 2022 09:18 AM
संबंधित खबरें