नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान के लिए ये ऐतिहासिक मौका होगा, क्योंकि 1992 वर्ल्ड कप के 30 साल बाद उसे एक बार फिर फाइनल में इंग्लैंड को हराने का मौका मिल रहा है। वहीं इंग्लैंड भी कम नहीं है। उसके पास तूफानी बल्लेबाजों समेत बेहतरीन ऑलराउंडर समेत शानदार गेंदबाजों की फौज है। बहरहाल, इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड खतरे में, महज इतने रन ठोकते ही मोहम्मद रिजवान रच देंगे इतिहास
MCG पहुंचे रमीज राजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी समेत युवा खिलाड़ी नेट्स में करारे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की टीम निचले क्रम तक बल्लेबाजी कराना चाहती है। शायद यही वजह है कि शाहीन भी बैट थामकर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की इस तैयारी को देखने पीसीबी चीफ रमीज राजा भी पहुंचे हैं। एमसीजी में रमीज कई खिलाड़ियों से इस महामुकाबले की रणनीति पर चर्चा करते नजर आए।
Intensity 🆙 🔥
Preparing for the Sunday finale 🏟️💪#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/CiUUSMzfOA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2022
इंग्लैंड हमेशा हावी
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड हमेशा इसमें आगे रही है। हालांकि पाकिस्तान के पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है तो वहीं इंग्लैंड के पास एक से एक बल्लेबाज। इंग्लैंड और पाकिस्तान अब तक टी20 के 28 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 28 मैचों में से इंग्लैंड ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान को 9 मैचों में जीत मिली है। टी 20 वर्ल्ड में अब तक इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच हुए दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम इस बड़े मुकाबले में किस तरह परफॉर्म करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें