नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास टी 20 वर्ल्ड कप में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। टीम शुक्रवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को यदि सेमीफाइनल में क्वालिफाई करना है तो अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि बारिश न आए क्योंकि इससे एक-एक अंक बंट जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों और -0.304 की नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट रन रेट खतरा
जबकि इंग्लैंड 5 अंक और +0.547 की एनआरआर के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 5 अंक व +2.233 NRR के साथ टॉप पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया को खतरा नेट रन रेट को लेकर है। चूंकि न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड का श्रीलंका से है। ऐसे में इन दोनों टीमों की जीत तय मानी जा रही है। यदि न्यूजीलैंड-आयरलैंड और इंग्लैंड-श्रीलंका मैच में कोई उलटफेर नहीं हुआ तो मामला नेट रन रेट पर टिक जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अब हर हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया को झटका
ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दो झटके लग चुके हैं। उनकी प्लेइंग इलेवन एरोन फिंच और टिम डेविड की फिटनेस पर निर्भर करेगी। दोनों हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। यदि वे दोनों अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी। यदि उनमें से एक या दोनों उपलब्ध नहीं हैं तो कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ को जगह दी जा सकती है। फिंच के आउट होने पर वेड कप्तानी करेंगे।
Group 1 is still wide open with a game to go for each team 👀
Who do you think will clinch the semi-final spots? 🤔
Full #T20WorldCup standings ➡ https://t.co/phnXR5PYyu pic.twitter.com/tg4bU3NVk4
— ICC (@ICC) November 1, 2022
पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड
बारिश ने बुधवार रात बांग्लादेश के साथ भारत के मैच को प्रभावित किया लेकिन शुक्रवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। तापमान 20-डिग्री, लेकिन शाम को ठंडा हो सकता है। डबल-हेडर के लिए एक नई पिच होने की संभावना है, लेकिन न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से पहले ही हो जाएगा, इसलिए संभावित रूप से इस पर 40 ओवर का खेल होगा। हालांकि, अधिकांश एडिलेड स्ट्रिप्स की तरह यह एक अच्छी बल्लेबाजी पिच होगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का T20I में कभी सामना नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये केवल तीन बार मिलीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2012, 2015 और 2019 में तीनों मैच जीते। राशिद खान ने एडिलेड ओवल में 29 टी20 मैचों में 44 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: (संभावित) 1 डेविड वार्नर, 2 एरोन फिंच (कप्तान)/कैमरन ग्रीन, 3 मिशेल मार्श, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 टिम डेविड / स्टीवन स्मिथ, 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में विराट के प्रदर्शन को आईसीसी ने भी सराहा, इस अवॉर्ड के पहली बार किया नॉमिनेट
अफगानिस्तानः 1 रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), 2 उस्मान गनी, 3 इब्राहिम जादरान, 4 नजीबुल्लाह जादरान, 5 गुलबदीन नायब, 6 मोहम्मद नबी (कप्तान), 7 राशिद खान, 8 अजमतुल्लाह ओमरजई, 9 मुजीब उर रहमान, 10 फरीद अहमद, 11 फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By