नई दिल्ली: नॉटिंघमशायर आउटलॉज ने इमाद वसीम को साइन करके मौजूदा 2023 टी20 विटैलिटी ब्लास्ट के लिए अपनी टीम में एक रोमांचक बदलाव किया है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर पहले टी20 ब्लास्ट के 2019 और 2020 सीजन में आउटलॉज के लिए खेले थे। वह काउंटी में साथी शाहीन शाह अफरीदी के साथ जुड़ेंगे।
अंतिम दो ग्रुप मैचों में आएंगे नजर
इमाद टीम के अंतिम दो ग्रुप स्टेज मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके क्वार्टरफाइनल स्टेज के लिए भी उपलब्ध रहने की संभावना है। वह कॉलिन मुनरो और समित पटेल की जगह भरेंगे। दोनों खिलाड़ियों को कम से कम अगले दो ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए चोटों के कारण बाहर कर दिया गया है।
फॉर्म में गिरावट नहीं
इमाद ने पिछले हफ्ते क्रिकेट पाकिस्तान को इंटरव्यू देते हुए इस बारे में बात की थी कि वह क्रिकेट में अपने आखिरी चार या पांच वर्षों में क्या करने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा था- मेरी बल्लेबाजी फॉर्म में कोई गिरावट नहीं आई है। यह वैसा ही है। ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का आनंद ले रहा हूं।
ये मेरे आखिरी चार से पांच साल हैं, जहां मैं क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं और इसे एक अलग तरीके से व्यक्त करना चाहता हूं। इसलिए मैं यही कोशिश कर रहा हूं। चीजें बिल्कुल वैसी ही चल रही हैं जैसी मैं चाहता हूं। मैं इसे जारी रखने, और भी बेहतर बनाने और के लिए पूरी कोशिश करूंगा। इमाद ने अब तक 66 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 64 विकेट हासिल किए हैं।