Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में 590 दिनों में एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया। वे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस पारी ने वर्ल्ड कप से पहले टीम में उनकी जगह पर उम्मीदे जिंदा की है।
सूर्यकुमार ने चेन्नई में पैट कमिंस की टीम के खिलाफ भारत का विश्व कप अभियान शुरू होने से लगभग एक पखवाड़े पहले 51 रनों की पारी खेली। लेकिन क्या एकमात्र दस्तक उन्हें सीधे विश्व कप में भारत की पहली एकादश में जगह दिला देगी? भारत के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इसे लेकर एक संभावना जताई है, लेकिन इसके साथ ही रोहित और द्रविड़ के लिए चेताया भी है।
गौतम गंभीर ने कही ये बात
यूट्यूब पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, गंभीर ने बताया कि अगर सूर्यकुमार वास्तव में विश्व कप के लिए पहली पसंद के खिलाड़ी हैं, तो उन्हें फिनिशर के रूप में भारत के लिए नंबर 7 पर खेलना चाहिए, लेकिन चेतावनी दी कि यह एक बड़ा जुआ होगा। इसके लिए टीम को नंबर 5 पर रवींद्र जड़ेजा को खिलाना होगा और टॉप 4 बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा।
गंभीर ने कहा कि “जब आप विश्व कप के लिए जाते हैं, तो आम तौर पर आपके पास एक निश्चित प्लेइंग इलेवन होती है। अगर सूर्यकुमार यादव आपकी पहली प्लेइंग इलेवन में हैं तो मैं चाहूंगा कि वह 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करें, लेकिन तब बड़ा सवाल यह होगा कि नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘ फिर जडेजा नंबर 5 पर, हार्दिक 6 पर और सूर्यकुमार नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। फिनिशर के रूप में वह अंतिम 15-20 ओवरों में बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन यह तय करना एक बड़ा जुआ होगा कि आप जडेजा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं कि नहीं क्योंकि वे फिलहाल अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं। वहीं इससे टॉप 4 पर काफी दबाव बढ़ जाएगा।’