---विज्ञापन---

सुरेश रैना का दावा, राशिद खान की तरह बॉलिंग करने की क्षमता रखता है इंडिया का यह गेंदबाज

Team India: भारतीय टीम के एक स्पिनर फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने उनकी जमकर तारीफ की है। सुरेश रैना का कहना है कि इस भारतीय बॉलर में अफगानिस्तान के राशिद खान की तरह बॉलिंग करने की क्षमता है। रैना ने रवि विश्नोई की तारीफ दरअसल, पूर्व भारतीय […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 4, 2023 10:56
Share :
suresh raina ravi bishnoi rashid khan
suresh raina ravi bishnoi rashid khan

Team India: भारतीय टीम के एक स्पिनर फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने उनकी जमकर तारीफ की है। सुरेश रैना का कहना है कि इस भारतीय बॉलर में अफगानिस्तान के राशिद खान की तरह बॉलिंग करने की क्षमता है।

रैना ने रवि विश्नोई की तारीफ

दरअसल, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि विश्वोई की जमकर तारीफ की है। रैना का कहना है कि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के भविष्य में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की तरह बनने की क्षमता है। बिश्नोई IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हैं, जहां पिछले साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएबल्लेबाजों को डर, ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी, VIDEO

वह राशिद की तरह बन जाएंगे

सुरेश रैना का मानना है कि अगर रवि बिश्नोई को लगातार मौके मिले तो वह राशिद खान की तरह बन जाएंगे। रैना ने एक एपिसोड में कहा, अगर आप सभी बड़े गेंदबाजों को देखें, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाया है, तो मुझे लगता है कि बिश्नोई गेंद को फेंकने के तरीके के साथ राशिद खान की तरह बन जाएंगे। क्योंकि उनके पास पहुंच क्षमता है।’ बता दें कि रवि बिश्नोई इस साल भी लखनऊ की तरफ से आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘4.30 बजे उठकर नहाया हूं, विराट कोहली से मिल लिया भाई…’, स्टार क्रिकेटर से मिलकर झूम उठा फैन, देखें वीडियो

रवि बिश्नोई का करियर

बता दें कि रवि बिश्नोई ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 1 विकेट निकाला था। इसके अलावा बिश्नोई ने टी-20 के 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट निकाले हैं। जिसमें उनका वेस्ट 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हैं। आईपीएल के 37 मैचों में बिश्नोई ने 37 ही विकेट निकाले हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 03, 2023 05:24 PM
संबंधित खबरें