Steve Smith Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लेकर कुछ खबरें उड़ती-उड़ती आ रही थीं। कहा जा रहा था कि, स्टीव स्मिथ भी डेविड वॉर्नर के साथ ही इसी सीजन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। आपको बता दें कि वॉर्नर आगामी पाकिस्तान सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन स्मिथ को लेकर उनके मैनेजर वैरेन क्रेग ने बयान दिया है। क्रेग ने स्मिथ के रिटायरमेंट को लेकर आ रही खबरों का पूरा सच बताया है।
क्या स्टीव स्मिथ ले रहे हैं रिटायरमेंट?
स्टीव स्मिथ के मैनेजर वैरेन क्रेग ने बताया कि,’स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट से इस सीजन रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। स्मिथ अभी भी टेस्ट क्रिकेट में नई उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं।’ सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक स्मिथ के मैनेजर ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि, स्टीव स्मिथ अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को फॉलो नहीं करेंगे। जबकि रिपोर्ट में यह कहा गया कि, वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपने होम ग्राउंड सिडनी में रिटायरमेंट लेंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 सीरीज के समय में बदलाव! जानें कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका का मैच
स्टीव स्मिथ का करियर रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 102 टेस्ट मैच खेलकर 9320 रन बना चुके हैं। उनका औसत 58.61 का है। वहीं उनके नाम 32 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि स्मिथ 155 वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए 5356 रन बना चुके हैं। उनके नाम वनडे में 12 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं। इस साल स्मिथ ने 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 777 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच खेलकर स्टीव स्मिथ के लिए 302 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- श्रीसंत-गंभीर की लड़ाई में इरफान पठान की एंट्री, गौतम के पोस्ट पर लिख दी बड़ी बात
Aussie superstar batsmen Steve Smith will not be following David Warner and retiring from Test cricket this summer…
That is according to his long-time manager 👇https://t.co/b63EqmZsHs
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 6, 2023
इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,’खिलाड़ी अगर मिड 30s में होता है तो सुधार की संभावनाएं कम हो जाती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका करियर खत्म हो गया है। 30 साल की शुरुआती उम्र खिलाड़ियों के लिए पर्पल पैच हो सकता है। स्मिथ के अंदर क्षमता है कि वह खुद को साबित कर सकते हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और वह फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करके ढेर सारे रन बना सकते हैं।’