---विज्ञापन---

SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं पाकिस्तान के ये बल्लेबाज

नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ओमैर बिन यूसुफ और मोहम्मद हुरैरा को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों युवा बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट में अपना टैलेंट दिखाया है। हुरैरा पिछले साल कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। नॉर्दर्न का प्रतिनिधित्व करते […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 16, 2023 17:56
Share :
SL vs PAK Test
SL vs PAK Test

नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ओमैर बिन यूसुफ और मोहम्मद हुरैरा को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों युवा बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट में अपना टैलेंट दिखाया है। हुरैरा पिछले साल कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। नॉर्दर्न का प्रतिनिधित्व करते हुए हुरैरा ने 11 मैचों में 73.14 की औसत से सर्वाधिक 1024 रन जड़े। वहीं सिंध का प्रतिनिधित्व करने वाले ओमैर ने 10 मैचों में 46 की औसत से 644 रन बनाए।

आमिर जमाल को भी मिल सकता है कॉल 

इसके अलावा, हरफनमौला आमिर जमाल को भी अपना पहला टेस्ट कॉल मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी विकेटकीपर सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज हसन अली टीम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे। मीर हमजा, जाहिद महमूद और मोहम्मद वसीम जूनियर को बाहर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

दो दिनों में होगा ऐलान 

वर्तमान में मिकी आर्थर की ऑनलाइन देखरेख में चयन समिति और टीम प्रबंधन प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ियों की निगरानी कर रहे हैं। श्रीलंका टेस्ट दौरे के लिए टीम की घोषणा दो दिनों के भीतर कर दी जाएगी। दौरे से पहले प्रशिक्षण शिविर जुलाई के पहले सप्ताह में कराची में लगाया जाएगा।

श्रीलंका टेस्ट दौरे का संभावित शेड्यूल

पहला टेस्ट- 16-20 जुलाई

---विज्ञापन---

दूसरा टेस्ट- 24-28 जुलाई

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 16, 2023 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें