ODI World Cup 2023 IND vs BAN: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने 19 अक्टूबर को अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। पाकिस्तान के खिलाफ जल्दी आउट होने वाले शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई।
इस मैच में सभी की नजरें शुभमन गिल पर टिकी थी, क्योंकि उनके कॉलर पर लगी सोने के सिक्के जैसी चीज सभी का ध्यान अपनी और खींच रही थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये है क्या और क्यों गिल ने इसको अपनी जर्सी के कॉलर पर लगाया है। अब इसकी वजह भी सामने निकलकर आई है।
गिल की जर्सी पर लगा सोने का सिक्का
दरअसल जब शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी जर्सी पर लगी सोने के सिक्के जैसी चीज काफी चमक रही थी। जिस पर हर किसी का ध्यान था। दर्शक भी ये जानने चाहते थे कि आखिर ये क्या है? अब इससे पर्दा उठ चुका है। दरअसल शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। जिसके बाद ये सोने का सिक्का आईसीसी देवारा शुभमन गिल को मिला है। इसी सिक्के को जर्सी के कॉलर पर लगाकर शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतरे थे। आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को दूसरी बार ये पुरस्कार मिला है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: जीत की लय बरकार रखने उतरेगी कंगारू टीम, पाक टीम को तीसरी जीत की तलाश
भारत ने लगाया जीत का ‘चौका’
विश्व कप 2023 में ये भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है। भारत की तरफ से मैच में कप्तान रोहित शर्मा 48, शुभमन गिल 53 और विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस विश्व कप में ये टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। अब भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। अभी तक विश्व कप में इन दोनों टीमों ने ही अपने-अपने सभी मैच जीते है और प्वाइंट्स टेबल पर न्यूजीलैंड पहले, भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है।