ODI World Cup 2023. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट मोहम्मद कैफ ने मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है अय्यर मौजूदा समय के भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों में रन के लिए जूझ रहे अय्यर ने फॉर्म हासिल कर ली है। पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से लगातार रन निकले हैं। होनहार बल्लेबाज ने रविवार को ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 रन की साहसिक पारी खेली थी और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
शुरुआती झटकों के बाद अय्यर ने विराट कोहली के साथ पारी को सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी हुई। इनकी उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत ही भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर टांग सकी थी।
यह भी पढ़ें- बाज नहीं आ रहे हसन रजा, फिर दिए विवादित बयान, डीआरएस से हो रहा है झोल
मैच के दौरान अय्यर ने विपक्षी टीम के स्पिनरों का अच्छी तरह सामना किया, जिससे कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिली। 42 वर्षीय कैफ ने कहा, ‘वह स्पिन को बहुत अच्छे से खेलता है। मैंने उनके साथ आईपीएल में काम किया है। मेरे हिसाब से मौजूदा टीम में कोई दूसरा खिलाड़ी उनसे बेहतर स्पिन को नहीं खेलता है।’
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वजह, वह स्पिनरों के खिलाफ सिंगल और डबल लेते हैं। जरूरत पड़ने पर सीधे छक्के भी लगाते हैं। हमने उन्हें पिछले मैच में 106 मीटर का लंबा छक्का लगाते हुए देखा है। बीच के ओवरों में जब स्पिनर डॉट गेंदों से दबाव बनाते हैं तो वह वहां बाउंड्री ढूंढ लेता है। यही उनकी ताकत है।’