Shaun Marsh Announces Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपने सुनहरे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। बीते शनिवार को उन्होंने बीबीएल की अपनी टीम रेनेगेड्स को जीत दिलाने के बाद दिल की बात कही। मैच के बाद उन्होंने कहा कि सिडनी थंडर के खिलाफ बुधवार को खेला जाने वाला मुकाबला उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
शॉन मार्श का जन्म नौ जुलाई 1983 में ऑस्ट्रेलिया के नैरोगिन शहर में हुआ था। मौजूदा समय में वह 40 साल के हैं। कयास लगाई जा रही है कि उन्होंने यह बड़ा फैसला अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए लिया है।
Shaun Marsh has announced his retirement from professional cricket.
– The first superstar of the IPL…!!! pic.twitter.com/GYK5OJmwbE
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2024
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: रविचंद्रन अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी, महान खिलाड़ियों के क्लब में होगी एंट्री
आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप पर जमाया था कब्जा:
शॉन मार्श भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी जलवा बिखेर चुके हैं। यहां उन्होंने 71 मैच खेलते हुए 69 पारियों में 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 115 रन का है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्श आईपीएल के पहले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता हैं। आईपीएल 2008 में वह किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) की टीम का हिस्सा थे। पहले सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए कुल 11 मैचों में शिरकत की थी। इस बीच 11 पारियों 68.44 की औसत से 616 रन बनाने में कामयाब हुए थे। आईपीएल 2008 में उनका स्ट्राइक रेट 139.68 का था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैसा रहा मार्श का प्रदर्शन:
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दस्तक देने में कामयाब रहे। 11 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कंगारू टीम के लिए कुल 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मुकाबलों में शिरकत की।
इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 68 पारियों में 34.32 की औसत से 2265, वनडे की 72 पारियों में 40.78 की औसत से 2773 और टी20 की 15 पारियों में 18.21 की औसत से 255 रन निकले। मार्श के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है।