---विज्ञापन---

विश्वकप और एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने किया नए कप्तान का ऐलान, 6 साल बाद इस दिग्गज को सौंपी कमान

ODI World Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए उनकी वनडे टीम के कप्तान होंगे। एशिया कप से ठीक पहले टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 11, 2023 16:19
Share :
Asia Cup 2023 Bangladesh

ODI World Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए उनकी वनडे टीम के कप्तान होंगे। एशिया कप से ठीक पहले टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने रिटायरमेंट तो वापस ले लिया लेकिन कप्तानी से इंकार कर दिया था।

तमीम के इंकार करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने नया कप्तान चुनने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने इस पद के लिए अनुभवी खिलाड़ी और टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का चयन किया है। बता दें कि शाकिब अल हसन ने आखिरी बार 2017 में वनडे टीम का नेतृत्व किया था।

---विज्ञापन---

शनिवार को होगा टीम का ऐलान

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने शाकिब अल हसन की नियुक्ति की पुष्टि की, साथ ही यह भी खुलासा किया कि चयनकर्ता शनिवार को एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमने शाकिब को एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। विश्व कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।”

शाकिब अल हसन का कप्तानी रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने अतीत में 52 एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है और कप्तान के रूप में उनके नाम 23 जीतें हैं। इसके अलावा, उन्होंने 19 टेस्ट और 39 टी20 में भी टीम की कप्तानी की है।

---विज्ञापन---

शाकिब अल हसन को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप वर्ष में बांग्लादेश की 50 ओवर की टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम ने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में नए कप्तान के साथ टीम को उम्मीद होगी कि परफॉर्मेंस में भी सुधार आएगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 11, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें