ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में बांग्लादेश की भिड़ंत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई. इस मुकाबले में जरूर बांग्लादेश की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस मैच में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक खास कारनामा करने में कामयाब रहे. वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठवें बल्लेबाज बन गए हैं.
चेन्नई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए. इस बीच उन्होंने अपनी टीम के लिए 51 गेंदों का सामना किया और 78.43 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाने में कामयाब रहे. हसन ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सनथ जयसूर्या, विराट कोहली और क्रिस गेल को पछाड़ दिया।
यह भी पढ़ें- NZ Vs BAN: न्यूजीलैंड ने लगाई वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक, मिचेल-विलियमसन बने हीरो
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक कुल 28 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 28 पारियों में 50.86 की औसत से 1170 रन निकले हैं. वहीं जयसूर्या 38 मैच की 37 पारियों में 34.26 की औसत से 1165 और गेल 35 मैच की 34 पारियों में 35.93 की औसत से 1186 रन बनाने में हुए हैं.
वहीं शाकिब अल हसन के बारे में बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में 2007 से अबतक 32 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 32 पारियों में 42.89 की औसत से 1201 रन निकले हैं. हसन के नाम यहां दो शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं.
सचिन ने वर्ल्ड कप में बनाए हैं सर्वाधिक रन:
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में 1992 से 2011 के बीच शिरकत की. इस बीच वह 45 मैच की 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 15 अर्धशतक निकले।