ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त की चर्चा केवल देश में ही नहीं चल रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इस मुद्दे पर लगातार बातचीत हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, फाइनल मुकाबले से पूर्व अफरीदी ने कहा था कि कई बार ओवर कॉन्फिडेंस आपको मुसीबत में डाल देता है। अब जब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में शिकस्त मिली है तो उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अफरीदी का पूरा बयान:
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने ‘समां टीवी’ पर बातचीत के दौरान अपने दिल की बात कही। दरअसल फाइनल मुकाबले के शुरुआती ओवरों में जब भारतीय बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ जूझ रहे थे तब उन्होंने ब्लू टीम को अपना निशाना बनाया। खासकर उन्होंने गिल और रोहित के गैर-जिम्मेदाराना शॉट की निंदा की।
“Overconfidence can prove fatal at times,” said Shahid Afridi following India’s loss of three wickets.
“International cricket is all about pressure, and how to handle it,” he added. #SamaaTV #WorldCup @SAfridiOfficial @yousaf1788 @Mushy_online @umairbashirr @sawerapasha pic.twitter.com/nYeBYmmYGT
---विज्ञापन---— SAMAA TV (@SAMAATV) November 19, 2023
ब्लू टीम ने जब 11वें ओवर में इन्फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया तो एंकर ने उनसे सवाल किया कि क्या यह, ‘बड़े मैच का प्रेशर है?’ उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, यह बड़े मैच का प्रेशर नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस है। वे ऐसे ही पले-बढ़े हैं। उन्होंने ऐसे ही फैंस के बीच शिरकत की है। इंटरनेशनल क्रिकेट दबाव से भरा हुआ है। वह भी यह बात जानते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट में जब आप लगातार मैच जीतने लगते हैं तो आप ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ हो जाते हैं। जो चीज आपको मरवा देती है। जिन गेंदों पर यह आउट हुए हैं। ये गेंद विकेट गंवाने लायक तो बिल्कुल नजर नहीं आती है।’