नई दिल्ली: इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होगा। हालांकि शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है। फाइनल 19 नवंबर को खेला जा सकता है। दुनियाभर की टीमें वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई हैं। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सरफराज अहमद का एक बयान सामने आया है। सरफराज ने इस साल भारत में आईसीसी विश्व कप खेलने की इच्छा के बारे में सवाल का जवाब दिया।
जब तक मैं खेल रहा हूं, हमेशा खेलने की इच्छा रहेगी
बुधवार को कराची में नेल्सन मंडेला टैलेंट हंट कार्यक्रम से संबंधित एक प्रेस वार्ता के दौरान सरफराज से पूछा गया- “क्या आप इस साल विश्व कप खेलना चाहते हैं?” इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- “जब तक मैं खेल रहा हूं, हमेशा खेलने की इच्छा रहेगी। मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं।”
पाकिस्तान के सफल कप्तानों में से एक
सरफराज पाकिस्तान के सफल कप्तानों में से एक हैं। वह 2016 से 2019 तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को लगातार 11 टी20 श्रृंखलाओं में जीत दिलाई। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ICC विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की कप्तानी भी की। उसी वर्ष श्रीलंका के हाथों T20I श्रृंखला में पाकिस्तान का सफाया होने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था।
चार साल बाद वापसी
इसके बाद वह पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए उन्हें चार साल तक इंतजार करना पड़ा। इस साल की शुरुआत में सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टेस्ट में वापसी की थी। उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच बचाने वाला शतक बनाया।