Virat Kohli on Sara…Sara Slogans: भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 302 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। वहीं इस मैच के दौरान कई ऐसे वाकिये हुए जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। इसी बीच स्टेडियम में फिर से सारा तेंदुलकर नजर आईं और उनके कई रिएक्शन वायरल हुए। इसी बीच टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब फैंस सारा…सारा के नारे लग रहे थे। इस वाकिये पर विराट का जो रिएक्शन था वो अब चर्चा में है।
विराट कोहली ने शुभमन की तरफ किया इशारा
जिस वक्त स्टेडियम में सारा…सारा के नारे लगाकर क्राउड शुभमन गिल को चिढ़ा रहा था। उसी वक्त विराट और गिल दोनों स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी बीच विराट ने क्राउड की तरफ रिएक्शन किया कि सारा…सारा के नारे ना लगाएं। बल्कि उन्होंने शुभमन गिल की ओर इशारा किया और कहा की शुभमन के नाम के नारे लगाएं। क्राउड ने तुरंत विराट की बात को माना और तुरंत शुभमन गिल…शुभमन गिल… के नारे लगने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जीत के साथ चार टीमों को किया बाहर; पढ़ें पूरा समीकरण
When the whole crowd was shouting "Sara", Virat said, his name is Shubman Gill🤣🤣❤️#viratkohli #Shubmangill pic.twitter.com/DzcGS8rxsn
---विज्ञापन---— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) November 2, 2023
विराट के रिएक्शन वायरल
पूरे मैच के दौरान विराट कोहली सुर्खियों में बन रहे। बैटिंग के दौरान उनकी 88 रन की पारी। फिर फील्डिंग के दौरान उनका क्राउड के साथ इंटरैक्शन लगातार वायरल होता रहा। उनका अनिल कपूर के एक गाने माइ नेम इज लखन पर डांस भी काफी वायरल हुआ। इसके अलावा जब फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें बॉलिंग देने की मांग की, उस वक्त उनका बॉलिंग की एक्टिंग करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें:- ‘वन टू का फोर…’ ‘राम लखन’ के गाने पर किंग कोहली ने जमा दिया रंग, जो भी देखा झूम उठा
Virat Kohli's reaction when Wankhede crowd chanted 'Kohli ko bowling do'. 😂❤️pic.twitter.com/ggvdm8jEY5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2023
भारत की सेमीफाइनल में एंट्री
इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। इस टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर अंतिम-4 का टिकट पक्का किया। हालांकि, अभी टीम के दो मैच बाकी हैं जो 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने हैं। फिर 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।