---विज्ञापन---

जिस ग्राउंड पर सचिन ने खेला था आखिरी मैच…वहीं लगेगी क्रिकेट के भगवान की भव्य मूर्ति, जन्मदिन पर मिलेगा खास तोहफा

Sachin Tendulkar Statue: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें बर्थडे पर खास तोहफा देने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का एक भव्य स्टैच्यू लगाएगा। जिसका अनावरण 2023 ICC वर्ल्ड […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 28, 2023 22:01
Share :
Sachin Tendulkar Statue will be installed at Mumbai Wankhede Stadium
Sachin Tendulkar Statue will be installed at Mumbai Wankhede Stadium

Sachin Tendulkar Statue: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें बर्थडे पर खास तोहफा देने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का एक भव्य स्टैच्यू लगाएगा। जिसका अनावरण 2023 ICC वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इसे MCA लाउंज के बाहर प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा। इस बारे में MCA अध्यक्ष अमोल काले ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार किसी का स्टैच्यू लगेगा। स्टैच्यू सचिन का क्रिकेट में योगदान की याद दिलाएगा। वे भारत रत्न है। इसके लिए सचिन की सहमति भी मिल गई है।

सचिन ने वानखेड़े में ही खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

जिस वानखेड़े स्टेडियम में सचिन की भव्य मूर्ती लगने वाली है। उसी मैदान पर सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में खेला था। सचिन 24 अप्रैल को सचिन 50 साल के हो जाएंगे। खास बात ये है कि इसी साल नवंबर में उन्हें रिटायर हुए 10 साल भी कंपलीट हो जाएंगे।

और पढ़िए – ना Star Sports ना Hotstar…सिर्फ यहां लाइव देख पाएंगे विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच

सचिन ने जताई खुशी

वानखेड़े स्टेडियम में मूर्ती लगने को लेकर सचिन ने खुशी जताई है। उन्होंने एएनआई प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘खैर, यह बहुत अच्छा सरप्राइज है। आइडिया मेरे साथ साझा किया गया और मैंने कहा कि यह खुशनुमा सरप्राइज है। मेरा करियर यहीं शुरू हुआ और यह एक चक्र के पूरा होने जैसा है।’

और पढ़िए –   रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 45 रन बनाते ही हो जाएगा कमाल

सचिन का क्रिकेट करियर

टेस्ट 200, रन 15921
वनडे 463, रन, 18426
टी-20 एक, रन 10

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 28, 2023 03:41 PM
संबंधित खबरें