नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मंगलवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है। वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले दिन साउथ अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। डीन एल्गर से कप्तानी मिलने के बाद पहली बार टेस्ट कप्तान बनकर मैदान पर पहुंचे टेम्बा बावुमा ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टॉनी डे जोर्जी और गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी का डेब्यू कराया। हालांकि डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने ओपनिंग की। आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ी कौन हैं।
फर्स्ट क्लास में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके हैं टॉनी
25 साल के टॉनी डे जोर्जी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 54 मैचों की 86 ईनिंग में 2953 रन जड़े हैं। उनका औसत 37.85 का है। खास बात यह है कि वे फर्स्ट क्लास में एक ट्रिपल सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उन्होंने एक मैच में 304 रन की नाबाद पारी खेली थी। टॉनी के नाम इस फॉर्मेट में 7 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए के 71 मैचों में 38 से ज्यादा के औसत से वे 2368 रन ठोक चुके हैं। टी-20 के 53 मैचों में उनके नाम 972 रन दर्ज हैं। यही वजह है कि लंबे समय से अपने हुनर का जलवा दिखा रहे इस बल्लेबाज को टेम्बा ने अपनी टीम में डेब्यू करा दिया। इससे पहले दिसंबर 2021 में भारत ए के खिलाफ मैच खेलते नजर आए थे।
और पढ़िए – रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 45 रन बनाते ही हो जाएगा कमाल
.@Tonydezorzi33 receiving his maiden Test cap gives us all the feels 🇿🇦#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/JYqLABA0nF
---विज्ञापन---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 28, 2023
"Gerald, this is the most important cap we all possess" – Anrich Nortje🗣️
Congratulations on making your Test debut Gerald Coetzee 👍#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/X1lFAoAmAt
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 28, 2023
TEAM ANNOUNCEMENT 🚨
2⃣ debutants
🧢 Tony de Zorzi and Gerald Coetzee make their Test debuts
🏏 Captain Temba Bavuma has won the toss and will bat first🗒️ Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F
📺 SuperSport Grandstand 201#SAvWI #BePartOfIt pic.twitter.com/XoSVQ6o1yC— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 28, 2023
और पढ़िए – शेष भारत की टीम से मयंक मारकंडे बाहर, घातक ऑलराउंडर को मिली जगह
कौन हैं गेराल्ड कोएट्जी
और पढ़िए – वहीं गेराल्ड कोएट्जी की बात करें तो वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में वे 50 विकेट चटकाकर सनसनी मचा चुके हैं। उनका औसत 30.30 और इकोनॉमी 3.41 है। वे चार बार 4 और एक बार 5 विकेट चटका चुके हैं। लिस्ट ए के 12 मैचों में 20 और टी-20 के 38 मैचों में उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं। एसए टी-20 लीग में वे जोबर्ग सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। 15 मार्च को खेले गए फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाकर सलेक्टर्स के मन में जगह बना ली थी। आखिरकार उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल गया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें