Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

SA vs WI: 22 साल के गेंदबाज ने 10 दिन पहले किया डेब्यू, दूसरे ही मैच में दिखा दिया कमाल

SA vs WI: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के 22 साल के गेंदबाज Gerald Coetzee ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया।

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में नया टैलेंट सामने आ रहा है। एक ऐसा ही टैलेंट साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में सामने आया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के 22 साल के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर 14 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट चटका डाले।

रीफर, ब्लैकवुड, रोच का किया शिकार

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोएट्जी ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रेमन रीफर को 15, जर्मेन ब्लैकवुड को 6 और केमार रोच को 13 रन पर पवेलियन भेजा। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज की टीम पहली ईनिंग में 251 रनों पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 रन बनाकर 73 रनों की लीड ले ली है। कैगिसो रबाडा ने 2, सिमोन हार्मर ने 2 के साथ वियान मूल्डर और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाया।

और पढ़िए – BAN vs ENG: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धोया, याद आया डेढ़ साल पुराना मैच

10 दिन पहले ही किया है डेब्यू

खास बात यह है कि 22 साल के युवा गेंदबाज कोएट्जी ने हाल ही टेस्ट डेब्यू किया है। उन्होंने 10 दिन पहले 28 फरवरी को डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने दो पारियों में तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने सभी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।

और पढ़िए –  WTC Final Scenario: चौथे टेस्ट में ड्रॉ या हार और श्रीलंका की ‘जीत’ के बावजूद फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है टीम इंडिया,…

कौन हैं गेराल्ड कोएट्जी

गेराल्ड कोएट्जी फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में वे 50 विकेट चटकाकर सनसनी मचा चुके हैं। उनका औसत 30.30 और इकोनॉमी 3.41 है। वे चार बार 4 और एक बार 5 विकेट निकाल चुके हैं। लिस्ट ए की बात करें तो उनके नाम 12 मैचों में 20 और टी-20 के 38 मैचों में 54 विकेट दर्ज हैं। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में वे जोबर्ग सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। 15 मार्च को खेले गए फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट चटकाकर सलेक्टर्स के मन में जगह बना ली थी। इसके बाद उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल गया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -