SA vs AUS 1st ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 7 सितंबर से शुरू 5 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। ब्लोमफोन्टेन के अंगौंग स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है। टी20 के बाद वनडे में भी मिचेल मार्श कप्तानी करते दिखेंगे। वनडे टीम में डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, सीन एबट की वापसी हुई है।
2 बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बतौर ओपनर ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर को जगह दी है। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। यह दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। इस टीम में स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। एडम जंपा और एशअटन एगर स्पिनर के रूप में टीम में शामिल हैं।
Mitch Marsh will lead Australia for the first time in ODIs against South Africa tomorrow, with Pat Cummins sitting out the series opener in Bloemfontein 🇦🇺 #SAvAUS pic.twitter.com/32ElBh5vv0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 6, 2023
---विज्ञापन---
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
- डेविड वॉर्नर
- ट्रेविस हेड
- मिचेल मार्श
- कैमरून ग्रीन
- जोश इंग्लिश
- एलेक्स कैरी
- मार्कस स्टोइनिस
- सीन एबट
- एश्टन एगर
- जोश हेजलवुड
- एडम जंपा
ये भी पढ़ें: SA vs AUS 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने जारी की प्लेइंग इलेवन, Quinton de kock समेत मैदान पर धमाल मचाएंगे ये 11 प्लेयर
वनडे सीरीज का शेड्यूल
3 मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की नजर अब वनडे सीरीज अपने नाम करने पर होगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसके तहत पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है। दूसरा मैच 9 सितंबर, तीसरा वनडे- 12 सितंबर, चौथा वनडे- 15 सितंबर और पांचवा वनडे- 17 सितंबर को खेला जाएगा।