---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: रोहित शर्मा का वानखेड़े स्टेडियम से खास नाता! कप्तान ने बताई इसके पीछे की वजह

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े अपने खास लगाव के बारे में बताया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Nov 1, 2023 11:29
rohit sharma Wankhede Stadium ODI World Cup 2023 ind vs sl
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs SL: विश्व कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ होगा।

पिछले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूर्व विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। अब श्रीलंका के साथ वानखेड़े के स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी से बातचीत करते हुए इस मैदान से जुड़े अपने लगाव के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

रोहित ने आईसीसी से की खास बातचीत

आईसीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, इस वीडियो में रोहित शर्मा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि, “एक क्रिकेटर के रूप में वह आज जो कुछ भी हैं, वह अपनी सीख के कारण हैं और यह सब वानखेड़े में हुआ था। उन्होंने कहा कि मुंबईवासी अपने क्रिकेट से प्यार करते हैं और इसकी झलक वानखेड़े स्टेडियम में देखी जा सकती है।”

https://www.instagram.com/reel/CzFpXd2PBm8/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

---विज्ञापन---

विश्व कप 2023 में रोहित का शानदार प्रदर्शन

इस विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। हर मैच में रोहित टीम के लिए अहम पारी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच हारे बिना प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली।

इस मैच में रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत रोहित को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी दिया गया। रोहित ने इस मैच में 87 रनों की पारी उस समय खेली जब टीम के 4 विकेट काफी जल्दी गिर गए थे और टीम काफी मुश्किल में थी।

First published on: Nov 01, 2023 11:29 AM

संबंधित खबरें