---विज्ञापन---

Test Team: रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर! इन दो भारतीय स्टार को मिली खास टेस्ट टीम में एंट्री

Test Team of 2023: साल 2023 में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा को खास टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 31, 2023 13:08
Share :
Rohit Sharma Virat Kohli Out Of Test team 2023 Cricket Australia
Rohit Sharma Virat Kohli Out Of Test team 2023 (image credit- X)

Test Team of 2023: साल 2023 अब विदाई लेने की कगार पर खड़ा है। इसी दौरान बीते हुए साल में परफॉर्मेंस के आधार पर साल की बेस्ट टीम सामने आ रही हैं। कई पूर्व क्रिकेटर, स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म अपनी-अपनी टीम बता रहे हैं। उसी कड़ी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान किया है। इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। लेकिन खास बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं दी है। फिर आप सोच रहे होंगे कि फिर आखिर कौन हैं वो दो भारतीय?

स्टार जोड़ी को मिली जगह

सालों तक टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए कमाल किया है। साल 2023 में भी दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में इन्ही दोनों को जगह दी है। अश्विन ने इस साल 7 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। वहीं एक अर्धशतक भी उन्होंने लगाया है। जबकि जडेजा ने साल भर 7 मैच खेलते हुए दो अर्धशतकों की बदौलत 281 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 33 विकेट भी दर्ज हैं।

---विज्ञापन---

वहीं एक खास बात इस टीम में यह भी रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में अपने देश के भी सिर्फ दो खिलाड़ियों को जगह दी। सिर्फ उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस ही इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। साथ ही न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में एंट्री मिली है। यह टीम काफी हद तक सही नजर आ रही है क्योंकि इसमें सिर्फ किसी एक देश के ही 5-6 खिलाड़ी नहीं हैं।

CA की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लॉर्कन टकर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा समेत वर्ल्ड कप टीम के कई खिलाड़ी बाहर, ODI TEAM में इन 6 भारतीयों को मिली जगह

यह भी पढ़ें- South Africa ने चली बड़ी चाल, Test मैच से पहले बदल दी पूरी टीम, यहां देखें Squad

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 31, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें