---विज्ञापन---

क्या सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली वाला कारनामा कर पाएंगे रोहित शर्मा? रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार

India vs South Africa, 1st Test Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर अगर रोहित शर्मा शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो सचिन और कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 14:12
Share :
Rohit Sharma Sachin Tendulkar Virat Kohli India vs South Africa
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली। (Social Media)

India vs South Africa, 1st Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (26 दिसंबर) से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। हालांकि, सेंचूरियन में टॉस अपने तय समयानुसार नहीं हो पाया है। आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है। मैच के दौरान सभी की निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर टिकी रहेंगी। अफ्रीकी दौरे पर उनके बल्ले से अगर एक शतक निकलता है तो वह भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान बेहद खास बन जाएंगे।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी सरजमीं पर बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड केवल दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। इसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है। तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1997 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने केपटाउन टेस्ट में शानदार बल्लेबाज करते हुए 169 रन बनाए थे। बात करें इस मैच के परिणाम के बारे में तो ब्लू टीम को 282 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने नोट के किए हजार टुकड़े, फिर लगाया शादी वाला ठुमका

सचिन तेंदुलकर के बाद बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी जमीं पर शतक लगाने का खास रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। किंग कोहली का साल 2018 में अफ्रीकी दौरे पर जमकर जलवा देखने को मिला था। उन्होंने सेंचूरियन टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उनकी इस उम्दा पारी के बावजूद भारतीय टीम को इस मुकाबले में 135 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर:

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 88 पारियों में 46.54 की औसत से 3677 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम 10 शतक, एक दोहरा शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें