---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित-रिंकू की जोड़ी ने रच दिया इतिहास, 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड किए अपने नाम

Rohit Sharma-Rinku Singh Three World Records: रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रनों की नाबाद और ऐतिहासिक पार्टनरशिप की।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 17, 2024 21:48
Share :
Rohit Sharma Rinku Singh Three World Records 190 Runs Partnership Unbeaten IND vs AFG 3rd T20
Rohit Sharma Rinku Singh Three World Records 190 Runs Partnership Unbeaten IND vs AFG 3rd T20 (Image- News24)

Rohit Sharma-Rinku Singh, IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में जारी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। पांचवें ओवर तक टीम ने 22 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद क्रीज पर दिखी डबल R की जोड़ी यानी रिंकू सिंह और रोहित शर्मा। इन दोनों ने उसके बाद अफगानिस्तान की इस कदर धुनाई करी कि आखिरी गेंद तक भारत का स्कोर था 4 विकेट पर 212 रन। दोनों ने नाबाद 190 रन जोड़ें और तीन बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। एक-एक करके जानते हैं पूरी लिस्ट:-

1- भारत के लिए सबसे बड़ी T20I पार्टनरशिप

  • 190 नाबाद- रोहित शर्मा, रिंकू सिंह (बनाम अफगानिस्तान, 2024)
  • 176- संजू सैमसन, दीपक हुड्डा (बनाम आयरलैंड, 2022)
  • 165- रोहित शर्मा, केएल राहुल (बनाम श्रीलंका, 2017)
  • 165- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (बनाम वेस्टइंडीज, 2023)

2- एक टी20 इंटरनेशनल के ओवर में सबसे ज्यादा रन

  • युवराज सिंह- 36 रन, बनाम इंग्लैंड (स्टुअर्ट ब्रॉड, 2007)
  • कीरोन पोलार्ड- 36 रन, बनाम श्रीलंका (अकीला धनंजय, 2021)
  • रोहित शर्मा, रिंकू सिंह- 36 रन, बनाम अफगानिस्तान (करीम जनत, 2024)

3- T20I में पांचवें या उससे नीचे के विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

रिंकू सिंह और रोहित शर्मा की यह साझेदारी टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पांचवें या उससे नीचे के विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी रही है। इससे पहले नेपाल के दीपेंद्र आइरे और कुशल मल्ला ने हांगकांग के खिलाफ 2023 में 145 रन की साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा का शानदार शतक

रोहित शर्मा ने इस पारी में 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन की शतकीय पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े तो रिंकू सिंह ने 39 गेंद खेलकर नाबाद 69 रन बनाए। रिंकू ने अपनी पारी में दो चौके और 6 छक्के लगाए। दोनों ने 22 रन पर चार विकेट से टीम को आगे बढ़ाया और 93 गेंदों पर ही नाबाद 190 रन जोड़ दिए। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली मैच के बीच बने टीम इंडिया के कप्तान, तीसरे टी20 में दिखा अद्भुत नजारा

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में ठोका 5वां शतक, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

First published on: Jan 17, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें