Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम में वापसी को लेकर एनसीए में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि पंत जल्द ही क्रिकेट पिच पर वापसी कर सकते हैं। क्योंकि वह तेजी से फिट हो रहे हैं और अब अच्छे से गेंदों का सामना कर रहे हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी
टीम इंडिया विश्वकप के बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 2024 में होगी। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज तक ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। यानि पंत अगर इंग्लैंड दौरे तक फिट होते हैं तो वह टीम में वापसी कर सकते हैं। यह जानकारी एक मीडिया हाउस के माध्यम से सामने आई है।
एनसीए में कर रहे मेहनत
ऋषभ पंत फिलहाल बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट एकैडमी में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। पंत नेट्स पर 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आने वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं। हालांकि अभी विकेटकीपिंग करने में उन्हें दिक्कत हो रही है। हालांकि उन्होंने विकेटकीपिंग का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
ऋषभ पंत 2024 में होने वाले आईपीएल तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। खास बात यह है कि वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए फिर से कप्तानी कर सकते हैं। पंत का दिसंबर में एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
ये भी देखें: 2023 World Cup से 3 Indian Player बाहर, WI में Flop Show है वजह