Rinku Singh In Team India: आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। जिसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपनी दमदार बैटिंग के दम पर खूब सुर्खियां बटौरी थी। जिसके बाद से ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री की खबरें जोर पकड़ रही थी। भारतीय टीम में चुने के बाद रिंकू सिंह की खुशी छलकी है।
माता-पिता से बात करने पर आ जाती है रुलाई
रिंकू सिंह ने बताया कि टीम इंडिया में चुना जाना उनके लिए बड़ा और अद्भुत एहसास है, जिसमें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह शून्य से शिखर पर पहुंचने जैसा है। रिंकू ने कहा कि वह एक बहुत ही भावुक इंसान हैं, इसलिए जब वह अपने माता-पिता से बात करते हैं तो उन्हें रुलाई आ जाती है। लेकिन अब उन्हें मेहनत का फल मिला है ओर वह टीम इंडिया में एंट्री कर चुके हैं।’
पांच से छह घंटे की मेहनत
रिंकू सिंह ने बताया कि उन्होंने नेट्स पर लगातार पांच से छह घंटे तक बल्लेबाजी की। इस दौरान वह सभी तरह के शॉट्स खेलना सीखते थे। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बैटिंग पर काम किया जिससे वह ऑलराउंडर बल्लेबाज बन गए। इस साल उन्होंने आईपीएल में भी शानदार बल्लेबाजी की। जिसका ईनाम उन्हें मिला और टीम इंडिया में एंट्री हो गई।
बता दें कि रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग चल रही थी। लेकिन उन्हें अब आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। यहां टीम की कप्तानी लंबे समय बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह करेंगे।
आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें इस साल आईपीएल में रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। केकेआर की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर मैच जिताया था। जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए थे। रिंकू सिंह ने कहा कि वह हमेशा से टीम इंडिया में खेलना चाहते थे, अब उनका यह सपना पूरा होने वाला है। यह सब बातें रिंकू सिंह ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कही हैं।