---विज्ञापन---

रिकी पोंटिंग और ट्रेवर बेलिस की अपने ही देश में हो रही है खिंचाई, कारण बना IPL Auction 2024

Ricky Ponting and Trevor Bayliss Trolled: ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग और ट्रेवर बेलिस की जमकर आलोचना हो रही है। वजह, इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने घरेलू प्रतियोगिताओं को छोड़कर आईपीएल को प्राथमिकता दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 09:40
Share :
Ricky Ponting Trevor Bayliss IPL Auction 2024
रिकी पोंटिंग। (Social Media)

Ricky Ponting and Trevor Bayliss Trolled: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दो पूर्व क्रिकेटरों की उन्हीं के देश में जमकर आलोचना हो रही है। ये दोनों क्रिकेटर और कोई नहीं कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग और ट्रेवर बेलिस हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में जारी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को छोड़कर आईपीएल को प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि वहां के लोग इनसे नाराज हैं।

दरअसल, मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां पोंटिंग ‘चैनल 7’ के साथ अपनी आवाज से समां बांध रहे हैं। वहीं ट्रेवर बेलिस बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं, लेकिन जैसे ही आईपीएल ऑक्शन से पहले इन दोनों दिग्गजों के पास उनकी आईपीएल टीमों ने कॉल किया। वो तुरंत वहां से दुबई के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: रिंकू सिंह का होगा डेब्यू; स्टार खिलाड़ी बाहर, दूसरे ODI में बदलेगी Playing 11!

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच पर्थ में खेला गया। मिली जानकारी के मुताबिक पोटिंग इस मैच में केवल तीन दिन ही कमेंट्री करने के बाद दुबई दौरे पर निकल पड़े।

बता दें आईपीएल में जहां रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं ट्रेवर बेलिस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बतौर मुख्य कोच सेवाएं दे रहे हैं।

पोंटिंग और बेलिस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी छाए हुए हैं। कुछ अखबारों ने इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। उनका मानना है कि इन दोनों दिग्गजों का घरेलू क्रिकेट या लीग छोड़कर जाना यह दर्शाता है कि क्रिकेट में आईपीएल कितना हावी है।

First published on: Dec 19, 2023 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें