---विज्ञापन---

RCB vs LSG: अमित मिश्रा के पास इस दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने का मौका, बस 3 विकेट की जरुरत

RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में आज कई अहम रिकॉर्ड बन सकते हैं। पिछले मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले अमित मिश्रा के पास भी दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर अमित मिश्रा 3 विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल के तीसरे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 11, 2023 14:05
Share :
Amit Mishra leave Lasith Malinga
Amit Mishra leave Lasith Malinga

RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में आज कई अहम रिकॉर्ड बन सकते हैं। पिछले मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले अमित मिश्रा के पास भी दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर अमित मिश्रा 3 विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं।

मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका

लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा अगर आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट लेते हैं तो वह आईपीएल में श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 168 विकेट लिए हैं, जबकि लसिथ मलिंगा के 170 विकेट हैं, ऐसे में मिश्रा के पास मलिंगा को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है। खास बात यह है कि अमित मिश्रा 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार अभी बाकि नजर आती है।

और पढ़िए – IPL 2023: दिल्ली की पिच पर भी बरसेंगे रन, जानिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

चौथे सबसे सफल गेंदबाज

अमित मिश्रा आईपीएल के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2008-2023 के बीच 155 मैचों में 166 विकेट निकाले हैं। इस दौरान 17 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ट हैं। अमित मिश्रा ने 4 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

40 की उम्र में लखनऊ के लिए किया डेब्यू

बता दें कि अमित मिश्रा की उम्र 40 साल हो चुकी है। लेकिन उनकी फिटनेस शानदार है। वह आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। वहीं 40 साल की उम्र में लखनऊ के लिए डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है। अमित मिश्रा की गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है।

और पढ़िए – IPL 2023: 212 रनों का स्कोर बनाकर खुश हो रही थी RCB, सचिन के ट्वीट से दूर हो जाती गलतफहमी

हैदराबाद के खिलाफ लिए थे 2 विकेट

अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 4 रन पर पवेलियन भेजा। उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल अमित मिश्रा आईपीएल में सफल रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 10, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें